Saturday, 16 September 2017

इस तरह बनाएं खुद की हिंदी वेबसाइट और घर बैठे कमाएं पैसा

पैसे कमाना हर किसी को पसंद होता है। हर कोई घर बैठे पैसे कमाना चाहता है। क्या आप जानते हैं कि ऑनलाइन कई ऐसे तरीके हैं, जिसके जरिए ढेर सारे पैसे कमाए जा सकते हैं? भारत में डिजिटलाइजेशन के चलते स्मार्टफोन यूजरों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है। आज हर चीज ऑनलाइन उपलब्ध है। क्या आप जानते है कि ऑनलाइन वेबसाइट बनाकर काफी पैसे कमाए जा सकते हैं। अब वेबसाइट बनाना पहले की तरह कठिन भी नहीं रहा। बस इसे ऑपरेट करना आना चाहिए। आज हम आपको घर बैठे ही वेबसाइट बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं।

1. सबसे पहले आपको अपनी वेबसाइट का नाम डिसाइड करना होगा। वेबसाइट का नाम कुछ ऐसा होना चाहिए, जो पढ़ने में आसान हो और ज्यादा बड़ा न हो, जिससे हर किसी को एक बार में याद हो जाए।

2. नाम डिसाइड करने के बाद आपको ये सुनिश्चित करना होगा कि कहीं आपके द्वारा चुना गया नाम किसी और के पास तो नहीं है। क्योंककि एक नाम की जैसी दो साइट नहीं बनाई जा सकती। Godaddy और Hostgator जैसी साइट्स के जरिए आप नाम चेक कर सकते हैं। अगर वो नाम ऑनलाइन मौजूद है, तो आप उसे खरीद सकते हैं, 300 रुपये से लेकर 1000 रुपये में उस नाम यानी डोमेन नेम को एक साल के लिए खरीदा जा सकता है।

3. इसके बाद आपको वेबसाइट की होस्टिंग खरीदनी होगी। Godaddy और Hostgator के अलावा आपको कई दूसरी साइट मिल जाएंगी, जहां से आप होस्टिंग खरीद सकते हैं। अगर आप स्टार्टिंग प्लान खरीदते हैं, तो आपको 300 रुपये महीने से लेकर 600 रुपये प्रति महीना देना होगा।

4. होस्टिंंग खरीदने के बाद आपके मेल पर एक मैसेज आएगा, जिसमें वेबसाइट को सेट करने के लिए लॉगइन और पासवर्ड दिया जाएगा। इस मेल में आपको जो पासवर्ड दिया गया होगा, वो सी पैनल का होगा। आपको बता दें कि सी पैनल से आप पूरी साइट को कंट्रोल कर सकते हैं।

5. अब सी पैनल में लॉगइन करें। इसमें कई ऑप्शन्स दिए गए होंगे। इन सभी के अपने अलग-अलग काम हैं। साइट सेट करने के लिए सी पैनल में Software/Services या फिर quick install ऑप्शन में जाकर Select PHP Version पर क्लिक करना होगा, जिसके अंदर जाकर आपके सामने कई प्लेटफार्म आएंगे। इसमें से आप WordPress पर क्लिक कर दें। ऐसा इसलिए क्योंकि हम आपको WordPress की साइट बनाने का तरीका बता रहे हैं। इसके बाद आपको एक फॉर्म भरना होगा। इसमें डोमेन नेम, यूजर नेम और पासवर्ड डालना होगा। इसके बाद नीचे दिए गए install Now पर क्लिक कर दें। ऐसा करने से WordPress इंस्टॉल हो जाएगा।

6. इसके बाद आपके मेल पर एक बार फिर से आईडी और पासवर्ड आएगा। ये आईडी और पासवर्ड Wordpress को लॉगइन करने के लिए होगी। लॉगइन करके आप साइट मे जो भी चेंज करना चाहते हैं कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment