आप में से कई लोग ऐसे होंगे जो यूट्यूब पर वीडियो देखते होंगे। ऐसे में आपने कई चैनल्स को सब्सक्राइब भी किया होगा और कोई YouTuber आपका फेवरेट भी होगा। कई बार आपके दिमाग में यह सवाल भी आया होगा कि आखिर YouTuber चैनल वालों की कमाई कैसे होती है और कितनी होती है। तो चलिए आज हम आपको YouTuber की कमाई जानने का तरीका बताते हैं।
अगर आप Socialblade के बारे में नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि यह एक Statistics Website है, जहां से आप सभी Social Media Platform (Facebook, Twitter, YouTube, Instagram) के Statistics ट्रैक कर सकते है।
इसके जरिए किसी सोशल मीडिया अकाउंट को ट्रैक करने के लिए सबसे पहले Socialblade.com पर जाएं। अब अगर आप YouTube Channel को ट्रैक करना चाहते हैं तो यूट्यूब में उस चैनल के नाम पर क्लिक करें और फिर यूआरएल में से आईडी कॉपी करें।
चैनल की आईडी https://www.youtube.com/channel/ होती है। अब सोशल ब्लेड वेबसाइट के सर्च बार में चैनल की आईडी पेस्ट करें और फिर सर्च बटन दबाएं। आप चैनल के नाम से भी सर्च कर सकते हैं।
अब आपको उस चैनल के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी। यहां से आपको यह भी पता चल जाएगा कि उस चैनल पर किस समय कितने सब्सक्राइबर थे और कितना व्यूज था। इसके अलावा इसकी मदद से आप उस चैनल के रोज की एक्टिविटी और कमाई जान सकते हैं। हालांकि आंकड़ों में थोड़ा अंतर जरूर हो सकता है।
No comments:
Post a Comment