Wednesday, 8 November 2017

एंड्राइड ऐप पर आने वाले ऐड से हो गए है परेशान, तो अपनाए ये तरीका..

स्मार्टफोन का इस्तेमाल सबसे ज्यादा इंटरनेट ब्राउज़िंग, सोशल मीडिया ऐप्स, गेम्स आदि में किया जाता है. इंटरनेट से जुड़े इन ऐप्स की वजह आज हमारी जिंदगी पहले के मुकाबले काफी आसान हो गयी है. हालाँकि कई बार जब आप अपने स्मार्टफोन में कोई जरूरी काम कर रहे होते है या फुर्सत में बैठे गेम खेल रहे होते है तो उसी दौरान आपका मजा किरकिरा करने के लिए बीच में आ जाते है ऐड. इस ऐड से आपका मूड भी खराब हो जाता है और काम करने का फ्लो भी बिगड़ जाता है. इसीलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसी टिप्स लेकर आये है जिनके जरिये आप इस बेमतलब के एड्स को अपनी पसंदीदा ऐप से हटा सकते है.

अगर आप भी एक एंड्रायड यूज़र्स हैं तो आप भी इन ऐड से जरूर परेशान होंगे, तो चलिए अब आपको बताते है इस पॉपअप ऐड को हटाने का शानदार और आसान तरीका.

1- सबसे पहले अपने फोन में डाउनलोड करे Adblock Browser For Android ऐप. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.

2- इस ऐप को इनस्टॉल करने के बाद ओपन कर One More Step के ऑप्शन पर टैप करें और फिर फिनिश बटन को सेलेक्ट करें.

3- इसके बाद आप जब भी अपने फोन में किसी साईट को ओपन करेंगे तो आपको ऐड पॉपअप नहीं मिलेंगे और आप आराम से ब्राउज़िंग का मजा उठा पाएंगे.

No comments:

Post a Comment