Tuesday, 19 December 2017

YouTube को टक्कर देने आया Facebook, साथ में लाया छप्पर फाड़ कमाई का मौका

YouTube को टक्कर देने आया Facebook, साथ में लाया छप्पर फाड़ कमाई का मौका
 इंटरनेट का ‘चस्का’ और इससे पैसे कमाने के लिए लोग करीब दिन का ज्यादातर समय इसी पर बिता रहे हैं। टेक्सट के मुकाबले वीडियो का बाजार तो कहीं ज्यादा गर्म है। यू ट्यूब के बाद अब फेसबुक से पैसा कमाने का मौका आया है। वीडियो क्रिएटर्स के लिए अब यू ट्यूब के अलावा भी विकल्प आ गया है।

यू ट्यूब से मुकाबला करने के लिए फेसबुक की वीडियो वेबसाइट फेसबुक क्रिएटर लॉन्च हो गई है। इस पर भी आप अपने वीडियो अपलोड कर सकते हैं, सर्च कर सकते हैं। 
साथ ही लाइक और कमेंट भी। इतना ही नहीं आप यू-ट्यूब की तरह फेसबुक से पैसा भी कमा सकते हैं।
आपको बता दें कि, फिलहाल फेसबुक क्रिएटर पर केवल रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं। फेसबुक का कहना है कि जल्द ही इससे यूजर्स को कमाई का भी मौका मिलेगा।
यह भी पढ़ें : 18 Ways to Earn Money Online from Home Without Investment
फेसबुक ने फेसबुक क्रिएटर की वेबसाइट के अलावा इसका एप भी लॉन्च किया है। लेकिन अभी एप केवल iOS यूजर्स के लिए है। फेसबुक जल्द ही एंड्रायड यूजर्स के लिए भी इसका एप लाने वाला है।
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
यदि आप भी फ्यूचर के लिए फेसबुक क्रिएटर पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए इच्छुक है तो आपको सबसे पहले www.facebook.com/creators पर जाना होगा। इसे बाद यहां पर आपको ज्वाइन पर क्लिक करना होगा। इसके साथ ही आपका अपने फेसबुक अकाउंट पर लॉगइन होना जरूरी है।

उसके बाद आपको जरूरी डिटेल्स जैसे किस तरह का वीडियो आप डालेंगे, पार्ट टाइम या फुल टाइम ज्वाइनिंग जैसी डिटेल भी आपको दर्ज करनी होगी। इसके बाद आपको अपने वीडियो चैनल जैसे यूट्यूब चैनल की यूआरएल डालनी होगी।


इसके बाद आपको लेट्स डू पर क्लिक करना होगा। यहां क्लिक करने के साथ ही आपकी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। रजिस्ट्रेशन करने के बाद फेसबुक आपको ईमेल के जरिए टर्म्स व कंडीशन की पूरी जानकारी देगी।
इन टर्म्स एंड कंडीशन को पढ़कर आप फ्यूचर के लिए किसी भी यू-टयूब चैनल की तरह अपने फेसबुक वीडियो चैन की प्लानिंग कर सकते हैं।
ऐसे होगी कमाई
फेसबुक क्रिएटर के जरिए कमाई करने के चार तरीके हैं पहला ब्रांडेड कंटेंट, दूसरा मर्चेंडाइज, तीसरा टूर्स और चौथा एड ब्रेक्स। इसमें आपके लिए एड ब्रेक्स सबसे अहम है।
अधिकतर लोग इसके जरिए ही कमाई करते हैं। एड ब्रेक्स में आपके वीडियो पर एड आते हैं। लेकिन अभी फेसबुक का यह प्रोसेस बीटा मोड में है और इसके जल्द ही शुरू होने की संभावना है। इसके शुरू होने के बाद आप भी वीडियो से कमाई कर पाएंगे।

No comments:

Post a Comment