1 साल में 842% तक रिटर्न देने वाले शेयर, 1 लाख के बना दिए 9.5 लाख
Crorepati Stocks, billionaire stocks, अमीर बनाने वाले स्टॉक, करोड़पति स्टॉक, stock market return, 1 year return in stocks, invest in stocks, invest and returnये हैं 1 साल में अमीर बनाने वाले स्टॉक
Crorepati Stocks: अगर आप कहीं पैसे निवेश करें और 1 साल में ही आपका पैसा 9 गुना बढ़ जाए तो यह आपके लिए किनी बड़ी डील होगी. क्या ऐसा कहीं हो सकता है. जी हां ऐसा शेयर बाजार में संभव हुआ है. पिछले एक साल की बात करें तो शेयर बाजार में कई ऐसे स्टॉक हैं, जिन्होंने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. 12 महीनों में यहां निवेशकों का पैसा 842 फीसदी या करीब 9 गुना ज्यादा हो गया. यानी जिन्होंने सिर्फ 1 लाख रुपये निवेश किया होगा, उसका पैसा बढ़कर करीब 9.4 लाख रुपये हो गया. जानते हैं कहां मिला इतना रिटर्न…..
रेफेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड
10 जुलाई 2018 को शेयर का भाव: 12.88 रुपये
11 जुलाई 2019 को शेयर का भाव: 121.35 रुपये
रिटर्न: 842 फीसदी या करीब 9 गुना
इस लिहाज से 1 लाख रुपये का निवेश यहां 9.4 लाख रुपये बन गया.
कंपनी के बारे में: रेफेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेफ्रिजरेटर गैस मैन्युफैक्चरर और रीफिलर स्पेशलिस्ट है. कंपनी सोलर एसेसरीज और इलेक्ट्रिकल एनर्जी की भी बिक्री करती है.
कोस्टल कॉरपोरेशन लिमिटेड
10 जुलाई 2018 को शेयर का भाव: 57.55 रुपये
11 जुलाई 2019 को शेयर का भाव: 238.70 रुपये
रिटर्न: 315 फीसदी या करीब 4 गुना
इस लिहाज से 1 लाख रुपये का निवेश यहां 4.14 लाख रुपये बन गया.
कंपनी के बारे में: कोस्टल कॉरपोरेशन लिमिटेड इंडिया बेस्ड सी फूड प्रॉसेसिंग कंपनी है. कंपनी एक्वाकल्चर सीफूड प्रोडक्ट के प्रोडयूसर के साथ ही एक्सपोर्टर भी है.
अडानी पावर
10 जुलाई 2018 को शेयर का भाव: 17.35 रुपये
11 जुलाई 2019 को शेयर का भाव: 62.85 रुपये
रिटर्न: 262 फीसदी या करीब 3.6 गुना
इस लिहाज से 1 लाख रुपये का निवेश यहां 3.6 लाख रुपये बन गया.
कंपनी के बारे में: अडानी ग्रुप की अडानी पावर लिमिटेड निजी क्षेत्र में भारत की सबसे बड़ी थर्मल पावर बनाने वाली कंपनी है. कंपनी का मुंद्रा पावर प्लांट दुनिया का पहला कोल पावर प्लांट है. कंपनी की कैपेसिटी 10440 MW है.
स्पोर्टकिंग इंडिया
10 जुलाई 2018 को शेयर का भाव: 145 रुपये
11 जुलाई 2019 को शेयर का भाव: 377 रुपये
रिटर्न: 160 फीसदी या करीब 2.6 गुना
इस लिहाज से 1 लाख रुपये का निवेश यहां 2.6 लाख रुपये बन गया.
कंपनी के बारे में: स्पोर्टकिंग इंडिया टेक्सटाइल इंडस्ट्री में बड़ा नाम है. कंपनी के पूरे इंडिया में मल्टीपल रिटेल आउटलेट हैं.
(नोट: यहां बीएसई पर स्टॉक के प्रदर्शन के आधार पर जानकारी दी है. यह निवेश की सलाह नहीं है. निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)
No comments:
Post a Comment