Saturday, 27 July 2019

केंद्र सरकार ने गुम मोबाइल के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, इस पर अब आप फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

Flost-mobile-could-be-found-complaint-on-this-number

केंद्र सरकार ने गुम मोबाइल के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, इस पर अब आप फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. मोबाइल चोरी होने पर शिकायत करने की प्रक्रिया को सरकार आसान बनाने जा रही है. सरकार के हेल्पलाइन नंबर पर जानकारी देते ही आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी. इससे आपको मोबाइल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराने के लिए आपको इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा.

दूरसंचार प्रौद्योगिकी केंद्र (सी-डॉट या C-DOT ) ने चोरी या गुम मोबाइल का पता लगाने के लिए सेंट्रल इक्विपमेंट आईडेंटिटी रजिस्टर (सीईआईआर यानी CEIR) भी तैयार कर लिया है. इससे चोर के हाथ में मोबाइल जाने पर उसे बंद किया जा सकेगा.

दरअसल मोबाइल गुम होने या चोरी होने की घटनाएं बढ़ रही हैं. पुलिस में शिकायत करने पर भी जल्द राहत नहीं मिलती. कुछ दिनों के इंतजार के बाद अक्सर लोग मायूस हो जाते हैं.अगर आपने भी ऐसी स्थितियों का सामना किया है तो अब आपकी मुश्किल आसान हो सकती है. केंद्र सरकार ने मोबाइल चोरी होने पर शिकायत करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 14422 जारी किया है, इस पर अब आप फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. आप मोबाइल वापस भी पा सकते हैं. इस हेल्पलाइन नंबर के जारी होने से देश में लोगों को अब शिकायत दर्ज कराने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. हेल्पलाइन नंबर 14422 पर डायल करने या संदेश भेजने पर शिकायत दर्ज हो जाएगी. इसके साथ ही पुलिस व सेवा प्रदाता कंपनी मोबाइल की खोज में जुट जाएगी.
केंद्रीय दूरसंचार मंत्रालय ने मई में महाराष्ट्र सर्किल से इस सेवा की शुरुआत कर दी है. देश के 21 अन्य दूरसंचार सर्किल में कई चरणों में इसे दिसंबर तक लागू कर दिया गया है.

दूरसंचार प्रौद्योगिकी केंद्र (सी-डॉट या C-DOT) ने चोरी या गुम मोबाइल का पता लगाने के लिए सेंट्रल इक्विपमेंट आईडेंटिटी रजिस्टर (सीईआईआर यानी CEIR) तैयार कर लिया है. सीईआईआर में देश के हर नागरिक के मोबाइल का मॉडल, सिम नंबर और IMEI नंबर मौजूद है.

मोबाइल के मॉडल पर उसे बनाने वाली कंपनी द्वारा जारी IMEI नंबर के मिलान की तकनीक सी-डॉट ने ही विकसित की है. इस तकनीक को चरणबद्ध तरीके से राज्यों की पुलिस को सौंपा जा चुका है. मोबाइल के खोने या चोरी होने की शिकायत दर्ज होते ही पुलिस और टेलीकॉम सेवा देने वाली कंपनी मोबाइल के मॉडल और आईएमईआई (IMEI) नंबर का मिलान करेंगी. अगर आपके चोरी किये गए मोबाइल का आईएमईआई नंबर बदला जा चुका होगा, तो सेवा देने वाली कंपनी उसे बंद कर देंगी. हालांकि सेवा बंद होने पर भी पुलिस मोबाइल फोन को ट्रैक कर सकेगी.

Saturday, 13 July 2019

1 साल में 842% तक रिटर्न देने वाले शेयर, 1 लाख के बना दिए 9.5 लाख

1 साल में 842% तक रिटर्न देने वाले शेयर, 1 लाख के बना दिए 9.5 लाख

Crorepati Stocks, billionaire stocks, अमीर बनाने वाले स्टॉक, करोड़पति स्टॉक, stock market return, 1 year return in stocks, invest in stocks, invest and returnये हैं 1 साल में अमीर बनाने वाले स्टॉक
Crorepati Stocks: अगर आप कहीं पैसे निवेश करें और 1 साल में ही आपका पैसा 9 गुना बढ़ जाए तो यह आपके लिए किनी बड़ी डील होगी. क्या ऐसा कहीं हो सकता है. जी हां ऐसा शेयर बाजार में संभव हुआ है. पिछले एक साल की बात करें तो शेयर बाजार में कई ऐसे स्टॉक हैं, जिन्होंने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. 12 महीनों में यहां निवेशकों का पैसा 842 फीसदी या करीब 9 गुना ज्यादा हो गया. यानी जिन्होंने सिर्फ 1 लाख रुपये निवेश किया होगा, उसका पैसा बढ़कर करीब 9.4 लाख रुपये हो गया. जानते हैं कहां मिला इतना रिटर्न…..

रेफेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड
10 जुलाई 2018 को शेयर का भाव: 12.88 रुपये
11 जुलाई 2019 को शेयर का भाव: 121.35 रुपये

रिटर्न: 842 फीसदी या करीब 9 गुना
इस लिहाज से 1 लाख रुपये का निवेश यहां 9.4 लाख रुपये बन गया.

कंपनी के बारे में: रेफेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेफ्रिजरेटर गैस मैन्युफैक्चरर और रीफिलर स्पेशलिस्ट है. कंपनी सोलर एसेसरीज और इलेक्ट्रिकल एनर्जी की भी बिक्री करती है.

कोस्टल कॉरपोरेशन लिमिटेड
10 जुलाई 2018 को शेयर का भाव: 57.55 रुपये
11 जुलाई 2019 को शेयर का भाव: 238.70 रुपये

रिटर्न: 315 फीसदी या करीब 4 गुना
इस लिहाज से 1 लाख रुपये का निवेश यहां 4.14 लाख रुपये बन गया.

कंपनी के बारे में: कोस्टल कॉरपोरेशन लिमिटेड इंडिया बेस्ड सी फूड प्रॉसेसिंग कंपनी है. कंपनी एक्वाकल्चर सीफूड प्रोडक्ट के प्रोडयूसर के साथ ही एक्सपोर्टर भी है.

अडानी पावर
10 जुलाई 2018 को शेयर का भाव: 17.35 रुपये
11 जुलाई 2019 को शेयर का भाव: 62.85 रुपये

रिटर्न: 262 फीसदी या करीब 3.6 गुना
इस लिहाज से 1 लाख रुपये का निवेश यहां 3.6 लाख रुपये बन गया.

कंपनी के बारे में: अडानी ग्रुप की अडानी पावर लिमिटेड निजी क्षेत्र में भारत की सबसे बड़ी थर्मल पावर बनाने वाली कंपनी है. कंपनी का मुंद्रा पावर प्लांट दुनिया का पहला कोल पावर प्लांट है. कंपनी की कैपेसिटी 10440 MW है.

स्पोर्टकिंग इंडिया
10 जुलाई 2018 को शेयर का भाव: 145 रुपये
11 जुलाई 2019 को शेयर का भाव: 377 रुपये

रिटर्न: 160 फीसदी या करीब 2.6 गुना
इस लिहाज से 1 लाख रुपये का निवेश यहां 2.6 लाख रुपये बन गया.

कंपनी के बारे में: स्पोर्टकिंग इंडिया टेक्सटाइल इंडस्ट्री में बड़ा नाम है. कंपनी के पूरे इंडिया में मल्टीपल रिटेल आउटलेट हैं.

(नोट: यहां बीएसई पर स्टॉक के प्रदर्शन के आधार पर जानकारी दी है. यह निवेश की सलाह नहीं है. निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

पैसे की तरह नहीं हो सकती क्रिप्टोकरेंसी: ट्रम्प क्रिप्टो करेंसी पर भरोसा नहीं क्रिप्टो करेंसी पर भरोसा नहीं

पैसे की तरह नहीं हो सकती क्रिप्टोकरेंसी: ट्रम्प

क्रिप्टो करेंसी पर भरोसा नहीं क्रिप्टो करेंसी पर भरोसा नहीं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि उन्हें क्रिप्टो करेंसी पर भरोसा नहीं है और इसकी तुलना मुद्रा से नहीं की जा सकती. जो लोग क्रिप्टो करेंसी की ट्रेडिंग करते हैं उनके लिए भी ट्रम्प ने सलाह दी है कि उन्हें बैंकिंग नियमों की अनदेखी करना भारी पड़ सकता है.

पलक झपकते ही बदलती है वैल्यू पलक झपकते ही बदलती है वैल्यू

ट्रम्प ने ट्वीट किया, "ना तो मैं बिटकॉइन का फैन हूं न ही किसी अन्य क्रिप्टो करेंसी का. यह पैसा नहीं है. हवा के रुख से भी इसकी वैल्यू में बदलाव होने लगता है, यह किसी फिजिकल मुद्रा की तुलना में भारी उतार-चढ़ाव देख सकता है." इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में होने की वजह से क्रिप्टो करेंसी को ट्रैक नहीं किया जा सकता और इस वजह से इसका उपयोग अवैध गतिविधियों में किया जा सकता है.

मूवर्स एंड शेकर्स मूवर्स एंड शेकर्स

साल 2009 में जब यह करेंसी चलन में आई थी तब एक बिटकॉइन की कीमत करीब 36 पैसे के बराबर थी. आज एक बिटकॉइन की कीमत 4000 डॉलर के पार यानी करीब 2.70 लाख रुपये पर पहुंच गई है. 200 करोड़ यूजर वाले फेसबुक ने साल 2020 में अपनी क्रिप्टो करेंसी लिब्रा लांच करने की घोषणा की है. इसके बाद दुनिया भर के बैंकिंग नियामक की पेशानी पर बल पड़ने लगे हैं.

हमारे पास है सिर्फ एक मुद्रा हमारे पास है सिर्फ एक मुद्रा

ट्रम्प ने कहा है कि कोई भी क्रिप्टो करेंसी किसी देश की मुद्रा पर असर नहीं डाल सकती. उन्होंने फेसबुक और अन्य कंपनियों को चेतावनी दी है कि क्रिप्टो करेंसी लांच करने के बाद उन्हें अमेरिकी या अन्तर्राष्ट्रीय बैंकिंग नियमन का पालन करना पड़ेगा.

जोखिम का आंकलन जोखिम का आंकलन

जी 7 देशों का एक वर्किंग ग्रुप अगले हफ्ते तक क्रिप्टो करेंसी पर एक प्राथमिक रिपोर्ट सौंप देगा. यह रिपोर्ट फ़्रांस में वित्त मंत्रियों की मीटिंग में दी जाएगी. फ्रेंच सेंट्रल बैंक के प्रमुख फ़्रैन्कोइस ने कहा, "जैसे-जैसे हम इसकी विस्तृत जांच की तरफ बढ़ रहे हैं, बहुत से सवाल सामने आ रहे हैं. इन सवालों का जवाब ढूंढा जाना अभी बाकी है. "

सावधानी से परखने की जरूरत सावधानी से परखने की जरूरत

अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व भी इसकी पड़ताल में लगा है. वास्तव में फेसबुक की बड़ी पहुंच की वजह से इसकी क्रिप्टो करेंसी लिब्रा ने सबके होश उड़ा दिए हैं. जेरोम पॉवेल ने कहा, "हमें बहुत सावधानी और गंभीरता से इस बार पर विचार करने की जरूरत है कि इसके खतरे क्या हो सकते हैं."

लिब्रा से चिढ़ने वाले भी कम नहीं लिब्रा से चिढ़ने वाले भी कम नहीं

कई अमेरिकी राजनेताओं ने फेसबुक के लिब्रा प्रोजेक्ट पर पूरी तरह रोक लगाने की मांग की है.लिब्रा पूरी तरह से न तो बिटक्वाइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी होगी और न ही मौजूदा बैंकों की तरह काम करेगी. शुरुआत में यह इन दोनों का मिला-जुला रूप होगा. फेसबुक का दावा है कि इसे कारोबार जगत से लेकर आम आदमी आसान और सुरक्षित तरीके से पैसे का लेनदेन कर सकता है.