Tuesday 22 August 2017

व्हाट्सएप पर बिना एडमिन की परमीशन के इस तरह करें ग्रुप ज्वाइन..

क्या आप व्हाट्सएप के किसी ऐसे ग्रुप में शामिल होना चाहते हैं, जिसके एडमिन को आप नहीं जानते? क्या आपके दोस्तों ने कोई ग्रुप बनाया है, जिसमें वो आपको एड करना भूल गए हैं? तो चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है, क्योंकि हम आपको बताएंगे कि बिना एडमिन की परमीशन लिए किसी व्हाट्सएप ग्रुप में खुद को कैसे एड किया जाता है। इस आसान ट्रिक की मदद से आप व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं, वो भी एडमिन की परमीशन के बिना।
इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

स्टेप-1

इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाकर अपने फोन में मौजूद व्हाट्सएप को अपडेट करना होगा।

स्टेप-2

इसके बाद गूगल प्ले स्टोर से ही Groups for Whatsapp एप को डाउनलोड कर इंस्टॉल करें।

स्टेप-3

एप इंस्टॉल हो जाने के बाद उसे ओपन करें। इस एप में आप जिस भी कैटेगरी का ग्रुप ज्वाइन करना चाहते हैं वो आपको मिल जाएगा।

स्टेप-4

यहां आपको अपनी भाषा का चुनाव करना होगा। उदाहरण के तौर पर: हिंदी, अंग्रेजी, मराठी आदि।

स्टेप-5

इसके बाद आपको अपने मनमुताबिक ग्रुप का चुनाव करना है।

स्टेप-6

इसके बाद Join Group पर क्लिक करें।

स्टेप-7

जैसे ही आप क्लिक करेंगे, आप अपने व्हाट्सएप में पहुंच जाएंगे। जिसमें आपको ग्रुप की सारी जानकारी मिल जाएगी। एक बार फिर Join Group पर क्लिक करें।

स्टेप-8

अब आप देख पाएंगे कि आप व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन हो चुके हैं। जब आप ग्रुप में जाएंगे तो वहां लिखा होगा कि आपको ग्रुप इनवाइट भेजा गया था, जिसके जरिए आपने ग्रुप ज्वाइन किया है।

Sunday 13 August 2017

बस डाउनलोड करिए ये एप आपको मिल जाएगा गर्लफ्रेंड की बेवफाई के सबूत...

लोगों के सामने कई बार ऐसी परिस्थिति आ जाती है कि उसे अपनी गर्लफ्रेंड पर शक होने लगता है। ऐसी सूरत में लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के मोबाइल पर नजर रखना चाहता है। लेकिन यह संभव नहीं हो पाता। हालांकि अब एक ऐसा एप आ गया है जिससे आप अपनी गर्लफ्रेंड के मोबाइल पर आने वाले कॉल, कॉल डिटेल और मैसेजेस की जानकारी बिना उसके मोबाइल के ही पा सकते हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, एक ऐसा एप आ गया है जिसकी मदद से आप किसी भी नंबर की जानकारी अपने मेल पर ही पा सकते हैं। इस एप का नाम “CALLS AND SMS TRACKER” है। आइये अब आपको बताते हैं कि किसी परिचित या गर्लफ्रेंड के नंबर की जानकारी पाने के लिए आपको करना क्या है।

इसके लिए आपको प्ले स्टोर से “CALLS AND SMS TRACKER” नाम के एप को डाउनलोड करना होगा जिसके बाद आप गर्लफ्रेंड या किसी किसी के सिम की कॉल डिटेल निकाल सकते है. इसके लिए आपको उसके फोन में ये ऐप इंस्टॉल कर उसमें अपना ईमेल आईडी रजिस्टर करना होगा। इसके बाद उसकी सिम की पूरी काल डिटेल और मैसेज डिटेल आपके मेल पर आती रहेगी। दोबारा आपको उस फोन को लेने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

इस एप की जानकारी होने के बाद लोग अब मोबाइल रखने मे सावधानियां बरतते नजर आ रहे है। इस एप को प्रयोग करने का तरीका बेहद सरल है इसलिए आपको कुछ अपने ही लोगो से सावधान रहने की जरूरत होगी।


Thursday 10 August 2017

इस ट्रिक के माध्यम से किसी को भी करें कॉल, नहीं दिखेगा आपका मोबाइल नंबर

कई बार आपने देखा होगा कि आपके फोन पर कॉल आता है और नंबर की जगह लिखा होता है प्राइवेट नंबर। ऐसे हम सबके साथ कई बार हुआ होगा, लेकिन क्या जानते हैं कि कुछ टिप्स को अपनाकर आप भी ऐसे ही किसी को कॉल कर सकते हैं और कॉल रीसिव करने वाले व्यक्ति को अपने फोन पर प्राइवेट नंबर लिखा दिखाई देगा। इस ट्रिक के जरिये आप अपनी caller ID block करके अपने मोबाइल नंबर को प्राइवेट नंबर बना सकते है। इस ट्रिक को करने के बाद आपका 10 डिजिट का मोबाइल नंबर Private Number Calling से मोबाइल स्क्रीन पर Show होगा।

4.0 एंड्रॉयड और उससें पहले के OS वाले यूजर्स के लिए :– सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग्स को खोलें और फिर Call -> Additional Settings -> Caller ID -> Hide number ऑप्शन पर क्लिक करें। ऐसा करने के बाद आपका मोबाइल नंबर Private Number से दिखाई देगा।

4.1 एंड्रॉयड और उससे बाद के OS वाले यूजर्स के लिए :– Phone App को खोलें और फिर ऊपर की ओर दिए गए तीन डॉट्स पर click करें। इसके बाद Call -> More Settings -> Show My Caller ID पर click करें इसके बाद अपना ऑप्शन चुनें।

विंडोज फोन वाले यूजर्स के लिए :– विंडोज फोन के लिए आप अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स को open करें और तीन डॉट्स (…) वाले ऑप्शन को चुनें। और ऐसा करने के बाद Settings -> Show My Call ID To पर जाकर अपने अनुसार ऑप्शन चुन लें।

iPhone यूजर्स के लिए :– iPhone के सेटिंग्स ऑप्शन पर क्लिक करें। और फिर आप यहाँ पर Show My Call ID के ऑपशन को चुनें। ऐसा करने के बाद आपके मोबाइल नंबर नजर नहीं आएंगे।

Wednesday 9 August 2017

ऑनलाइन चोरी हो सकती है लोकेशन, इस तरह आईपी एड्रेस को हाइड कर रहें सुरक्षित...

आज के समय में आमतौर पर, कंप्यूटर और मोबाइल फोन समेत सभी डिवाइस एक संख्यात्मक लेबल के साथ असाइन किया जाता है। इसे इंटरनेट सविर्स प्रोवाइडर की ओर से इंटरनेट प्रोटोकॉल यानि आईपी एड्रेस कहा जाता है। आम आदमी के शब्द में, यह एक भौतिक पते के समान है, जिसे आप ऑनलाइन देख सकते है, ऑफलाइन नहीं। इसके साथ ही इंटरनेट में कुछ भी सुरक्षित नहीं है जब तक कि आप उसके सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम ना उठाएं।

कभी-कभी, जब आप कोई वेबसाइट सर्फ करते हैं तो, सामने वाला आपकी लोकेशन को देख सकता है। इसके साथ ही जब आप उसकी साइट पर जाएंगे तो वह आपकी गतिविधि को ट्रैक कर सकते हैं। इन सभी से बचने के लिए आप अपने आईपी एड्रेस को छुपा सकते हैं। यहां हम आपको बताएंगे कि आप अपने आईपी एड्रेस की सुरक्षा कैसे कर सकते हैं।

VPN का उपयोग करें

वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) एन्क्रिप्शन के जरिए ऑनलाइन आपके डाटा की सुरक्षा करता है। इसके साथ ही एक अलग सर्वर के माध्यम से आपके ट्रैफिक को रिडायरेक्ट करता है, जो आपके लिए सुरक्षित होता है। इसके अलावा, ऑनलाइन कई सारे पेड और फ्री VPN उपलब्ध हैं, जिसे आप अपनी सुविधानुसार चुन सकते हैं। इसमें प्रॉक्सी भी दी गई है। यह एक एडिशनल हब है जिसके जरिए इंटरनेट रिक्वेस्ट को प्रोसेस करते समय आपके आईपी एड्रेस को हाइड कर दिया जाता है।

राउटर और फायरवॉल को अपडेट करें

आमतौर पर, राउटर नेटवर्क के बीच का डाटा लेता है और आपका फायरवॉल बाहर से आने वाले अनॉथराइज्ड एक्सेस को रोकता है। इस स्थिति में, हमेशा अपने राउटर के प्रशासनिक पासवर्ड को बदलना याद रखें। क्योंकि अधिकतर डिफॉल्ट पासवर्ड को ऑनलाइन आसानी से खोजा जा सकता है। आपके ISP की ओर से उपलब्ध कराए गए पासवर्ड को भी ऑनलाइन आसानी से खोजा जा सकता है।

बेनामी प्रॉक्सी सर्वर से बचें

ये वो सर्वर हैं जो होम नेटवर्क और इंटरनेट के बीच मध्यस्था का काम करता है। आमतौर पर, ये प्रॉक्सी सर्वर आपके आईपी एड्रेस के बजाय अपने आईपी का उपयोग करने के लिए आपकी ओर से डाटा के लिए अनुरोध करता है। इस तरह से, हैकर्स सर्वर आपके प्रॉक्सी के आईपी एड्रेस को नोटिस करते है।

प्रॉक्सी के लिए टूल्स

प्रॉक्सी सर्वर का सपोर्ट करने वाले इंटरनेट पर प्रीमियम और फ्री दोनों के लिए कई टूल्स उपलब्ध हैं। इसके साथ ही, अपनी प्राइवेट के सेटिंग को बदलें, ताकि जिन लोगों को आप नहीं जानते वे आपको कॉल नहीं कर सकते।

Tuesday 1 August 2017

अब पिन नहीं अगुंठा से निकलेगा एटीएम से पैसा ..इसका शुरुआत ....

अब सगे संबंधी भी नहीं निकाल पाएंगे दूसरे के एटीएम से पैसा

- सबसे पहले पंजाब नेशनल बैक कर रहा है बायोमैट्रिक मशीन की शुरुआत

PATNA : अब एटीएम से रुपए निकालने के लिए आपको पासवर्ड और पिन की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्यों चौंक गए न ! लेकिन ये सौ फीसद पक्की खबर है। एटीएम से रुपए निकालने के लिए डेबिट कार्ड का तो प्रयोग होगा ही लेकिन अब पासवर्ड की जगह हाथों की उंगलियां और अंगूठे ही आपकी पहचान होंगे। ऐसा जालसाजों द्वारा पासवर्ड चुराने के लिए अपनाए जा रहे नए- नए फंडों पर रोक लगाने के लिए बैंक तैयारी कर रहा है। यानी अब एटीएम में पिन नहीं अगूंठा लगाने पर ही पैसा निकलेगा। इसके लिए बायोमैट्रिक एटीएम का ट्रायल जारी है। यदि सबकुछ ठीक रहा तो बहुत जल्द एटीएम में बायोमैट्रिक सिस्टम लगा दिया जाएगा। सबसे पहले पंजाब नेशनल बैक इस नए तकनीकि का इजाद किया है जिसके तहत आपके एटीएम से कोई दूसरा व्यक्ति पैसा नहीं निकाल सकेगा यहां तक की भरोसेमंद और भाई- बहन भी पैसा नहीं निकाल सकेंगे। इसके लिए एटीएम में आधार लिंक किया जा रहा है।

- अंगूठा के बिना काम नहीं करेगा एटीएम

पंजाब नेशनल बैक के सीनियर आईटी मैनेजर पंकज कुमार ने बताया कि बायोमैट्रिक एटीएम से कोई धोखाधड़ी नहीं कर पाएगा। हालांकि यह सुविधा उन लोगों के लिए की जा रही है जिनको पिन नंबर याद नहीं रहता या पिन का यूज करने में प्रॉब्लम्स आती है। बायोमैट्रिक एटीएम में जैसे ही कोई एटीएम कार्ड स्वैप करेगा। थम्ब इम्प्रेशन का ऑपशन एटीएम स्क्रीन पर दिखेगा। थम्ब इम्प्रेशन लगाने के बाद ही एटीएम वर्क करेगा। फिर उसको आगे का प्रोसेस अपना पड़ेगा। इस नई व्यवस्था के पीछे एटीएम से होने वाले फ्रॉड की घटनाओं पर काफी हद तक रोक लगेगी। कई बार ऐसा होता है कि पिन का इस्तेमाल न कर पाने के चलते लोग जालसाजों का शिकार हो जाते है। लेकिन थम्ब इस्प्रेशन में इस तरह की घटना होने की कोई संभावना नहीं है। बायोमैट्रिक सॉफ्टवेयर लगभग सभी एटीएम मशीन में पहले से ही मौजूद है।
अधिकारियों की माने तो बिहार में इस सिस्टम की ट्रायल राजधानी पटना में किया जाएगा। इसके लिए ग्रहाकों के एटीएम को आधार लिंक किया जा रहा है।

अक्टूबर में होगी इसकी शुरुआत

आधार लिंक होने के बाद राजधानी पटना में अक्टूबर में इसकी शुरुआत की जाएगी। इस सिस्टम के आते ही परिवार के कोई दूसरा व्यक्ति भी एटीएम धारक के अकाउंट से पैसा नहीं निकाल पाएगा। पीएनबी के सभी खाता धारकों को आधार लिंक करने के लिए बोला गया है.
- ये होगा फैयदा.
- अब एटीएम चोरी या गुम होने पर दूसरा व्यक्ति आपके खाते से धन की निकासी नहीं कर सकेगा।
- बायोमीट्रिक उपकरण लगने से एटीएम से नगद निकासी के दौरान धोखाधड़ी की शिकायतों से बचा जा सकेगा.
- अब नहीं सुनने को मिलेगा एटीएम में आए दिन दूसरे खाताधारकों के पासवर्ड या पिन चोरी होने के मामले
- आधार कार्ड बनवाते समय व्यक्ति के हाथों की चार उंगलियों और अंगूठों के निशान लिए जाते है। एटीएम से रुपये निकालने में इनमें से किसी एक का इस्तेमाल किया जा सकेगा.
वर्जन
बायोमीट्रिक उपकरण लगने से एटीएम से नकद निकासी के दौरान धोखाधड़ी की शिकायतों से बचा जा सकेगा। एटीएम में आए दिन दूसरे खाताधारकों के पासवर्ड या पिन चोरी होने के मामले आते हैं जो अब नहीं होगा। पटना में थंब इम्प्रेशन वाली एटीएम अगले तीन- चार महीनों में शुरू हो जाएगी।

- अनिल कुमार मिश्र, मंडल प्रमुख, पंजाब नेशनल बैंक पटना