Tuesday 6 February 2018

फेसबुक पर घर बैठे 10 मिनट ये काम करने से कर सकते हैं लाखों की कमाई

फेसबुक से कमाई – अक्सर ही बड़े बुजुर्ग इस बात से नाराज़ रहते हैं कि बच्चे और आजकल की यूथ दिनभर फेसबुक पर ही लगी रहती है।

जी हां, ये एक ऐसी किताब है जिसे पढ़ना हर किसी को पसंद है लेकिन माता-पिता को ये बात कुछ खास पसंद नहीं आती।
अगर आप भी आज की जेनरेशन के हैं तो आप भी मेरी बात से पूरी तरह इत्तेफाक रखते होंगे क्योंकि आपको भी दिनभर फेसबुक चलाना बहुत पसंद होगा और बिना फेसबुक पर सोशल फीड चेक किए आपका दिन भी कहां ही बीतता होगा।
फेसबुक के बिना तो वक्त कटता ही नहीं है। मोबाइल फोन हो या लैपटॉप, एक विंडो पर हमेशा फेसबुक ओपन ही रहता है।

आपके फेसबुक अकाउंट से मार्क जुकरबर्ग इतने रूपये कमा रहा है !

दुनिया के सबसे अमीर लोगो में शुमार फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग को दुनिया का 16वाँ सबसे अमीर आदमी घोषित किया गया है।

लेकिन क्या आप जानते है कि दुनिया की सबसे पॉपुलर सोशल नेटवर्किंग साईट फेसबुक की एक दिन की कमाई करीब 37 लाख डॉलर है।
अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा यूजर फेसबुक के भारत में है तो हर भारतीय जानना चाहेगा कि उसके फेसबुक अकाउंट से मार्क को कितने रूपये मिलते है।

Friday 2 February 2018

इंटरनेट का मालिक कौन हैं, वोडाफोन, एयरटेल, आईडिया, जियो किसे पैसा देते हैं ?

लोगों के मन में यह अक्सर सवाल होता है कि जो मोबाइल रिचार्ज हम कराते  हैं वह कंपनियों पैसा किसको देती है ? आपको क्या लगता है इंटरनेट का मालिक कौन है ? इंटरनेट को किसने बनाया है ? आज हम सबकी जिंदगी में इंटरनेट का अहम रोल है. दिन भर हम ब्राउजिंग करते हैं. मूवी, सॉन्ग डाउनलोड करते हैं. ये सवाल आपके भी मन में जरूर आता होगा कि आखिर इस पूरे इंटरनेट का मालिक कौन है.
आप इंटरनेट के लिए टेलिकॉम कंपनियों को जो पैसा देते हैं वो आखिर जाता कहां है.