Sunday, 5 November 2017

किसी और के फोन में खुद के वाट्सअप को ऐसे करे अनब्लॉक

स्मार्टफोन में अगर कोई एप्स दिया गया है और वह ब्लॉक हो जाये तो आज के समय में परेशान होने की कोई बात नहीं है, हर फीचर के साथ एक ट्रिक होती है जिससे आप ब्लाक हुए फीचर को दोबारा ला सकते है, ऐसा ही एक इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप अभी बहुत ही चर्चा में बना हुआ है, जिससे अगर किसी ने आपको वाट्सअप पर ब्लॉक कार दिया है तो आप आसानी से उसे अनब्लॉक कार सकते है.

आप खुद के वाट्सअप को किसी कॉन्टेक्ट के स्मार्टफोन में अनब्लॉक करने के लिए निम्न तरीका अपना सकते है.

1) अपने स्मार्टफोन में वाट्सअप के फीचर्स पर जाकर सेटिंग विकल्प को ओपन करे और फिर अकाउंट पर दिए गए डिलीट माय अकाउंट पर टैप करें और अपना वाट्सअप नंबर डाले.

2) अपना नंबर डालने के बाद आप अपने स्मार्टफोन से वाट्सअप को अनस्टॉल कर दे, इतना करने के बाद अपने स्मार्टफोन को रिस्टार्ट करे. दोबारा से अपने वाट्सअप को प्ले-स्टोर से डाऊनलोड करके इंस्टॉल करके अपना मोबाईल नंबर डाले.

इस प्रोसेस को करने के बाद आप सभी कॉन्टेक्ट्स के लिए अनब्लॉक हो चुके है.

No comments: