Friday 27 October 2017

10 YouTube Channels For Learning Ethical Hacking Course Online

Learn Ethical Hacking Course Online Through These 10 YouTube Channels

There has been an increasing demand for ethical hackers (also known as white hat hackers or penetration testers) in the last few decades, as they protect the computer systems from dangerous intrusions. Businesses and government-related organizations that are serious about their network security hire ethical hackers and penetration testers to help probe and improve their networks, applications, and other computer systems with the ultimate goal of preventing data theft and fraud.
Ethical hackers or white hat hackers identify weaknesses in data computer security for business and organizations across the globe, to protect them from hackers or criminals with less honest motives. This not only helps them earn a good and honest living but also keeps them away from facing prison time.
So, if you wish to become an ethical hacker and want to learn free ethical hacking course online in 2016, you can follow these best Top 10 YouTube channels and learn ethical hacking.

You don’t need to pay any type of money to these channels. All you need to click on play button, sit down and learn to be an ethical hacker.

1. Ethical Hacking Tutorial – Just Programming

https://www.youtube.com/watch?v=H4JEkZgI4gU

2. Ankit Jmd

3. Penetration Testing in Linux

4. Open SecurityTraining

5. Hak 5

6. Ethical Hacking Tutorial – TutorialBotss

https://www.youtube.com/watch?v=atMC5W9ASTs

7. CEH v8 – Certified Ethical Hacker Full Training

https://www.youtube.com/watch?v=jZervxL950s

8. Ethical Hacking and Penetration Testing (Kali Linux) Bhargav Tandel

9. Thenewboston

10. DedSec

Wednesday 25 October 2017

ऐसे APPS जो दे रहे FREE इंटरनेट और कॉलिंग..

मार्केट में इन दिनों सभी टेलीकॉम कम्पनीज के बीच सस्ते से सस्ते डाटा प्लान लांच करने की दौड़ लगी हुई है. हर दिन कंपनियां कोई नया ऑफर पेश कर रही हैं जिसके लिए आपको कुछ न कुछ भुगतान तो करना ही पड़ता है. लेकिन अब हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएँगे, जिसकी मदद से आप Free इंटरनेट का मज़ा ले पाएंगे. इन ऍप्स को ध्यान में रखिये क्योंकि इनसे आपको फोन पर फ्री इंटरनेट डेटा के साथ ही टॉक टाइम भी मिलेगा और यह सभी ऍप्स फ्री हैं.

1. mCent : इस ऐप को डाउनलोड करके अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करवा लें और बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से बैलेंस कमाते जाएं. इस एप्प को अपने दोस्तों में फॉरवर्ड करके भी आप पैसे कमा सकते हैं साथ में आप किसी भी मोबाइल नेटवर्क पर इससे रिचार्ज कर सकते हैं.

2. myAds : इसे आप प्ले स्टोर पर फ्री डाउनलोड कर सकते हैं. ऐप द्वारा सुझाए गए विज्ञापन देखें आैर कुछ अासान सवालों के जवाब देने पर आप डाटा रिचार्ज कर सकते हैं.
3. Free Data Recharge

4. Mobile मनी : स्टूडेंट्स के लिए यह एप्प बड़ा ही लाभदायक है. फ्री में डाउनलोड होने वाले इस ऐप से आप प्राप्त होने वाले कूपन पर कैश बैक, इन्सटेंट फ्री रिचार्ज भी ले सकते हैं.इस एप्प की मदद से आप ऑनलाइन वीडियो देखकर और आनलाइन गेम्स का आनंद लेकर टॉक टाइम और डाटा कमा सकते हैं.

5. Gigato : मुफ्त मोबाइल डाटा पाने के लिए यह सबसे आसान एप्प है जिसे सबसे ज्यादा यूज़ में लिया जाता है. आपको इस ऐप में सुझाए गए ऐप्स को इस्तेमाल करना होगा और आपके खाते में बैलेंस क्रेडिट होता जायेगा.

Thursday 19 October 2017

ऐसे पता करें किसी भी YouTube, Blogs चैनल की कमाई

आप में से कई लोग ऐसे होंगे जो यूट्यूब पर वीडियो देखते होंगे। ऐसे में आपने कई चैनल्स को सब्सक्राइब भी किया होगा और कोई YouTuber आपका फेवरेट भी होगा। कई बार आपके दिमाग में यह सवाल भी आया होगा कि आखिर YouTuber चैनल वालों की कमाई कैसे होती है और कितनी होती है। तो चलिए आज हम आपको YouTuber की कमाई जानने का तरीका बताते हैं।

अगर आप Socialblade के बारे में नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि यह एक Statistics Website है, जहां से आप सभी Social Media Platform (Facebook, Twitter, YouTube, Instagram) के Statistics ट्रैक कर सकते है।

इसके जरिए किसी सोशल मीडिया अकाउंट को ट्रैक करने के लिए सबसे पहले Socialblade.com पर जाएं। अब अगर आप YouTube Channel को ट्रैक करना चाहते हैं तो यूट्यूब में उस चैनल के नाम पर क्लिक करें और फिर यूआरएल में से आईडी कॉपी करें।

चैनल की आईडी https://www.youtube.com/channel/ होती है। अब सोशल ब्लेड वेबसाइट के सर्च बार में चैनल की आईडी पेस्ट करें और फिर सर्च बटन दबाएं। आप चैनल के नाम से भी सर्च कर सकते हैं।

अब आपको उस चैनल के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी। यहां से आपको यह भी पता चल जाएगा कि उस चैनल पर किस समय कितने सब्सक्राइबर थे और कितना व्यूज था। इसके अलावा इसकी मदद से आप उस चैनल के रोज की एक्टिविटी और कमाई जान सकते हैं। हालांकि आंकड़ों में थोड़ा अंतर जरूर हो सकता है।

गूगल प्ले-स्टोर वाले Paid ऐप फ्री में कैसे करें डाउनलोड ?

कई बार हमें कुछ ऐप पसंद आते हैं या कोई बताता है कि फलां ऐप बहुत ही काम का है, लेकिन जब हम उस ऐप को प्ले-स्टोर से डाउनलोड करने जाते हैं तो पता चलता है कि वह पेड ऐप। उसे डाउनलोड करने के लिए पैसे देने होंगे। तो चलिए आज हम आपको पेड ऐप फ्री में डाउनलोड़ करने के 3 तरीके बताते हैं।

पहला तरीका Blackmart Alpha के जरिए। तो सबसे पहले www.blackmart.us पर जाकर ब्लैकमार्ट अल्फा ऐप डाउनलोड करें। अब ऐप के सर्च बार में जो भी ऐप डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसे सर्च करें और फिर उसे आसानी से डाउनलोड करें।

गूगल प्ले-स्टोर के अलावा आप पेड ऐप डाउनलोड करने के लिए थर्ड पार्टी ऐप स्टोर की मदद ले सकते हैं। कई बार थर्ड पार्टी ऐप स्टोर भारी डिस्काउंट के साथ भी पेड ऐप देते हैं।

Saturday 14 October 2017

Google दे रहा है आपको लाखों रुपये कमाने का मौका, घर बैठे करना होगा ये

गूगल की एक कंपनी है Adsense. इस कंपनी का दुनिया में सबसे बड़ा और ज्यादा पैसे देने वाला Ads Network है. यानी आपके किए गए काम पर ये Ads देता है और उस Ads से कंपनी के साथ आपकी भी कमाई होती है.

Google दे रहा है आपको लाखों रुपये कमाने का मौका, घर बैठे करना होगा ये

खास बातें

:  गूगल Adsense देता है कमाई करने का मौका.

वीडियो या आर्टिकल डालकर कर सकते हैं कमाई.

वीडियो पर यूजर्स की संख्या बढ़ने लगती है तब आपकी कमाई शुरू होती जाती है.

गूगल Adsense देता है कमाई करने का मौका.
वीडियो या आर्टिकल डालकर कर सकते हैं कमाई.
वीडियो पर यूजर्स की संख्या बढ़ने लगती है तब आपकी कमाई शुरू होती जाती है.

गूगल की एक कंपनी है Adsense, जिसमें आपकी भी कमाई होती है.

देश के साथ दुनियाभर में कोई यूजर्स गूगल से पैसा कमा रहे हैं. इस अर्निंग की खास बात ये है कि गूगल आपको डॉलर में पैसा देती है, यानी आप भारत में हैं तो फि डॉलर में मिलने वाला पैसा रुपए में कई गुना हो जाता है. गूगल की एक कंपनी है Adsense. इस कंपनी का दुनिया में सबसे बड़ा और ज्यादा पैसे देने वाला Ads Network है.

यानी आपके किए गए काम पर ये Ads देता है और उस Ads से कंपनी के साथ आपकी भी कमाई होती है. लोग इससे लाखों रुपए कमा रहे हैं. वो भी घर बैठे. दरअसल, Adsense गूगल के दूसरी कंपनियां जैसे YouTube, Blog, Website पर Ads लाने का काम करती है. ऐसे में जब आपके वीडियो या आर्टिकल पर यूजर्स की संख्या बढ़ने लगती है तब आपकी कमाई शुरू हो जाती है.

गूगल से पैसा कमाने के लिए यूजर्स को सबसे पहले GMAIL ID बनाना होगा. अब इस आईडी से यूजर को यूट्यूब या ब्लॉग पर अपना पेज बनाना होगा. अब इस पेज पर वीडियो या आर्टिकल अपलोड करने होंगे. अब वीडियो और आर्टिकल को मॉनिटाइज करने के लिए गूगल एडसेन्स पर लॉगइन करें. ध्यान रहे यूट्यूब, ब्लॉग और एडसेन्स पर आपकी एक ही जीमेल आईडी काम करेगी.

एडसेन्स में लॉगइन के बाद जरूरी डाटा जैसे नाम, पता, फोन या अन्य को फिल कर लें. आपका एडसेन्स अकाउंड रेडी हो जाएगा. अब आपको वीडियो या आर्टिकल पर ऐड आता है तो उसका पैसा मिलेगा. ध्यान रहे आपका अकाउंट में 100 डॉलर आ जाएंगे तब आपको एक पिन नंबर भेजा जाएगा. इस पिन की मदद से आप अपने उसे बैंक अकाउंट को रजिस्टर कर दें, जिस पर पैसा लेना है. अब जब भी आपके अकाउंट में 100 डॉलर होंगे एडसेन्स उसका पेमेंट ऑटोमेटिक कर देगी.

Friday 13 October 2017

एक हैकर ने किया खुलासा कि कैसे उसने सिर्फ एक रुपये में बुक की इण्डिया से अमेरिका की फ्लाइट!

हैकर कनिष्क सजनानी ‘हैकिंग’ को एक अलग ही स्तर पर ले गए हैं, उन्होंने हैकिंग से कई वेबसाइटों से बहुत सस्ती फ्लाइट्स की बुकिंग के जरिए हर किसी को सन्न कर दिया है. लेकिन, उसने सिर्फ हैकिंग का फायदा नहीं उठाया है, बल्कि प्रतिभाशाली कनिष्क ने कई कंपनी वेबसाइटों को हैक कर उन्हें अनगिनत ‘बग्स’ के बारे में सूचित भी किया है। जो कि एक अच्छा काम था लेकिन, यह दुःख की बात है कि एयर इंडिया को छोड़कर अन्य किसी कंपनी ने उन्हें पुरस्कृत नहीं किया.

कनिष्क ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्होंने कई कम्पनीज की साइट्स हैक की हैं जिसमें एयर इंडिया, स्पाइसजेट, क्लीयरट्रिप और कुछ अन्य भारतीय वेबसाइट भी शामिल है। उनके अनुसार, उन्होंने एक महीने में यह सब कुछ किया!

कनिष्क ने बताया कि कैसे वो सैन फ्रांसिस्को के लिए सिर्फ 1 रुपये की फ्लाइट बुक करने में कामयाब रहे, उसके बाद उन्होंने अगली फ्लाइट 4 रुपये में बुक की और 2000 रुपये का रिफंड भी लिया। उन्होंने फ्री में एक स्पा भी बुक किया और 1199 रुपये का रिफंड भी लिया।

2015 में, जब उन्हें एयर इंडिया पोर्टल में एक ‘बग’ मिला था, तब उन्होंने सिर्फ एक रुपये में यूएस-बाउंड फ्लाइट पर अपनी एक सीट बुक की थी। हां! वह पूरी दुनिया का मुफ्त में भ्रमण कर सकता था, लेकिन नहीं इसके बजाय, उसने उन्हें एक ईमेल भेजा, और इस बग के बारे में उन्हें सूचित किया।

उसने सोचा कि कोई उसके साथ संपर्क में आएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कनिष्क ने कहा, “मैंने कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को मेल करने का फैसला किया लेकिन मुझे आश्चर्य है कि मैं उनके सीईओ, सीटीओ या सीएमओ के ईमेल नहीं पता कर पा रहा था। मैंने एयर इंडिया और स्पाइसजेट दोनों को वही मेल भेजी और उनके जवाब ने मुझे चकित कर दिया।

इसके बाद वह महाप्रबंधक, श्री प्रदीप शाह (जीएम, आरक्षण) तक पहुंच गए, जिन्होंने उनसे ईमेल भेजने के लिए कहा। और मेल के बाद प्रतिक्रिया आई.

कनिष्क ने कहा ”उन्होंने एक .eml फ़ाइल संलग्न कर भेजी, इस बार मेल पर उनके नोडल ऑफिसर द्वारा हस्ताक्षर किए गए थे, या तो वे उस बिंदु को समझ नहीं पाए थे या फिर वे इस तथ्य को स्वीकार नहीं करना चाहते थे कि उनकी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया गया था”. अब उनकी सूची में अगला नंबर क्लियरट्रिप का था.

Tuesday 10 October 2017

कैसे लाये अपने स्मार्ट फ़ोन में डिलीट हुई फाइल्स को वापस,

कई बार हमारे फ़ोन में इतने सारे एप्लीकेशन जमा हो जाते है की मेमोरी फुल के कारण फ़ोन हैंग होने लगता है, ऐसे में कई लोग फ़ोन की मेमोरी को बढ़ाने के लिए अपने फ़ोन में से कुछ एप्लीकेशनस को डिलीट कर देते है. पर कई बार कुछ ऐसी फाइल्स डिलीट हो जाती है जो बहुत ज़रूरी होती है, ऐसे में हमारे पास पछताने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचता है, पर आज के हाई टेक्नोलॉजी के समय में ये सारी परेशानिया बहुत हो गयी है.
टेक्नोलॉजी के ज़रिये आप अपनी डिलीट हुई ज़रूरी फाइल्स को फिर से अपने फ़ोन में वापस ला सकते है, आज हम आपको बताने जा रहे है की आप कैसे एंड्रायड फोन से डिलीट हुए डाटा को आप वापस कैसे ला सकते हैं:

1- अगर आपका को ज़रूरी डाटा आपके एंड्रायड फोन से डिलीट हो गया है इसे वापस लाने के लिए अपने कंप्यूटर में इजी यूज मोबी सेवर को इंस्टाल करे, यह फ्री में ट्रायल के लिए उपलब्ध है. आपको अपने स्मार्टफोन में डाटा वापस लाने के लिए आपको फोन को रूट करना होगा.

2-अब इसे कंप्यूटर से कनेक्ट करके डाटा रिकवरी एप को कंप्यूटर में इंस्टॉल कर लें. अब स्मार्टफोन को पीसी से जोड़ दे.कंप्यूटर से जोड़ कर यूएसबी केबल का इस्तेमाल करे.इसके बाद अपने स्मार्टफोन का फुल एक्सेस दे.

3- अब अपने स्मार्टफोन की सेटिंग के ऑप्शन में जाकर अबाउट फोन को चूस करें. यहाँ पर आपको एक बिल्ड नंबर का ऑप्शन दिखा देगा. इस ऑप्शन पर क्लिक इसे तब तक दबा कर रखे जबतक यह आपको ‘डेवलपर्स ऑन’ का आप्शन न दिखाने लगे.

4- अब फिर से सेटिंग के ऑप्शन में जाए, और फिर डेवलपर्स के आप्शन को क्लिक करके फोन में डीबगिंग को ऑन करें.

5- जैसे ही आपका मोबाइल कनेक्ट होगा वैसे ही ये आपके फ़ोन से रिलेटेड कुछ मैसेज दिखाई देने लगेंगे. इस मैसेज को ओके कर दें.

6-मोबाइल एप के साथ कनेक्ट हो जाने के बाद आपसे एक सवाल पूछा जाएगा कि आप कौन-कौन से डॉक्यूमेंट को आप वापस लाना चाहते हैं. आपको जॉब ही डिलीट हुई फाइल्स चाहिए आप उन्हें सेलेक्ट कर लें, जैसे ही आप अपनी फाइल्स को सेलेक्ट करेंगे वैसे ही एप्लीकेशन अपना वर्क स्टार्ट कर देगी.

7-एप्लीकेशन के स्टार्ट होने के साथ ही आपके स्मार्टफोन में डिलीट फाइल्स की रिकवरी प्रोसेस स्टार्ट हो जाता है. इस तरह आप अपने फ़ोन पर कोई भी डिलीट हुई फाइल्स को वापस ला सकते है.

Monday 9 October 2017

मोदी जी ने जिसकी कीमत नहीं समझी दुनिया उसे ‘नोबेल प्राइज’ के लिए चुन रही है – सोशल

RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन को नोबेल पुरुस्कार के लिए चुना गया है। सोमवार को अर्थशास्त्र में नोबेल विजेता की घोषणा की जाएगी। रघुराम राजन टॉप लिस्ट में है।

यह भारत के लिए गर्व की बात है देश का गवर्नर दुनिया के सबसे बड़े पुरुस्कार के लिए चयनित हुआ है। लेकिन यह वही रघुराम राजन है जिन्होंने नोटबंदी जैसे नाकाम फैसले को लागू करने से इंकार किया था। नोटबंदी फैसले की पूरी दूनिया ने निंदा की।

नोटबंदी में सैकड़ों देशवासियों की मौत व लाखों नौजवानों की नौकरियाँ चली गई थी। इसी फैसले को लागू करने से लगातार इंकार करते रहे थे रघुराम राजन।

रघुराम राजन ने अपने कार्यकाल पूरा करने के बाद एक किताब में जिक्र किया। उन्होंने लिखा कि,कैसे सरकार एक फैसला थोपा जो एक गवर्नर तक को नहीं बताया गया। इसके लिए सरकार ने एक डिप्टी गवर्नर को भरोसे में लिया।

इसी फैसले पर अगर मोदी सरकार रघुराम राजन की कहा मान लेती तो आज देश में आर्थिक मंदी औऱ हरतरफ मचे हाहाकार को नहीं देखना पड़ता।
सोशल मीडिया पर लोगों ने लिखा कि, मोदी जी ने जिसकी कीमत नहीं समझी दुनिया उसे #नोबेल प्राइस के लिये चुन रही है।

ऐसे तमाम मौके है जब मोदी सरकार ने देश के बुद्धिजीवियों को नकार दिया है बाद में उन फैसलों पर सरकार घिरती नजर आई है।

Sunday 8 October 2017

7 ऑनलाइन जॉब : मेहनत कम, कमाई ज्यादा..

इंटरनेट से ऑनलाइन जॉब के कई मौके पैदा हुए हैं, जहां आप बहुत कम मेहनत में लाख रुपये तक आसानी से कम सकते हैं। आइये आज ऐसी ही ऑनलाइन जॉब्स के बारे में जानते हैं...

वर्चुअल असिस्टेंट

आंत्रप्रन्योर्स, प्रफेशनल्स और छोटी टीमों को अलग-अलग ऐडिमिनिस्ट्रेटिव टास्क के लिए अक्सर मदद की जरूरत पड़ती रहती है। इनमें बैठक का समय तय करना, ग्राहकों और निवेशकों से संपर्क में रहना, ऑर्डर पर नजर रखना, पावरपॉइंट प्रजेंटेशनों और एक्सल शीट जैसे बिजनेस डॉक्युमेंट तैयार करना, ब्लॉग और वेबसाइट मैनेज करना आदि शामिल हैं। वर्चुअल असिस्टेंट ऐसे क्लाइंट के साथ काम करके उन्हें उनके बिजनेस में मदद करते हैं। वर्चुअल असिस्टेंट बनने के लिए आपको कुछ ट्रेनिंग या ब्रीफिंग की जरूरत पड़ सकती है।
इन वेबसाइटों पर ढूंढ सकते हैं नौकरी
ईलेंस डॉट कॉम
जीरचुअल डॉट कॉम
फ्रीलांसर डॉट कॉम
गुरु डॉट कॉम
अपवर्क डॉट कॉम
अमेजन मेक्निकल ट्रंक
कमाई- 500 से 4000 रुपये प्रति घंटा

अनुवादक

अगर एक से ज्यादा भाषा पर आपकी पकड़ है तो आप घर बैठे अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आप अंग्रेजी के साथ-साथ किसी भारतीय भाषा में अच्छे हैं तो आपके लिए संभावनाओं के द्वार खुले हैं। अगर आप कोई भाषा सीख कर इस क्षेत्र में काम करने की इच्छा रखते हैं तो कोई भी लैंग्वेज कोर्स कर सकते हैं। कई देशों में काम करनेवाली कंपनियों के साथ-साथ स्कॉलर्स और ऑथर्स अनुवाद की जरूरतों के लिए आपको ढूंढेंगे।

इन वेबसाइटों पर ढूंढ सकते हैं नौकरी
फीवर डॉट कॉम
अपवर्क डॉट कॉम
फ्रीलांसर डॉट कॉम
गुरु डॉट कॉम
आईफ्रीलांस डॉट कॉम
पीपुलपरआवर डॉट कॉम
ओडेस्क डॉट कॉम
ट्रांसलेटर्सटाउन डॉट कॉम
ट्राडुगाइट डॉट कॉम

कमाई- प्रति शब्द 20 पैसे से लेकर (कुछ खास भाषाओं के लिए )10 रुपये तक

ब्लॉगिंग

पिछले दशक से ब्लॉग मॉनिटाइजेशन जोर पकड़ रहा है। ब्लॉग मॉनिटाइज करने के लिए आप गूगल ऐडसेंस साइन कर सकते हैं जो आपको अपने ब्लॉग पर लगाने के लिए ऐड देगा। आपका अकाउंट अप्रूव्ड हो जाने पर आपको लगातार ऐड मिलते रहेंगे और कुछ-न-कुछ कमाई होती रहेगी। ऐडसेंस क्लिक्स और व्यूज के आधार पर मिले ऐड के लिए पैसे देता है।

इन वेबसाइटों पर बना सकते हैं ब्लॉग
ब्लॉग डॉट कॉम
ब्लॉगर डॉट कॉम
मीडियम डॉट कॉम
पेनजू डॉट कॉम
सक्वायरस्पेस डॉट कॉम
टम्बलर डॉट कॉम
वर्डप्रेस डॉट कॉम

कमाई- 2७2 इंच के ऐड से प्रति माह 2,000-15,000 रुपये तक। यह ब्लॉग की लोगों तक पहुंच और लोकप्रियता पर निर्भर करता है।

ऑनलाइन सेलिंग

आप चाहे शिल्पकार हों या फिर फैब्रिक्स की अच्छी समझ है तो आपके उत्पाद के लिए मार्केट हो सकता है। ऑनलाइन खरीदारों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में अगर आपने फैसला कर लिया कि आपको बेचना क्या है तो थोक में वह सामान खरीद लें या खुद तैयार करें। इस सामान को ऑनलाइन बेचने के लिए आप कई इ-कॉमर्स वेबसाइट की मदद ले सकते हैं। ये पॉर्टल्स आपके सामान बेचने के कुछ पैसे लेंगे। ऑर्डर मिलना शुरू हो गया तो सामान डिलिवरी के लिए पैक कर दें। ऑर्डर पूरा होने के सात दिनों के अंदर आपको पैसे मिल जाएंगे। पोर्टल फीस के अलावा कमाया गया सारा पैसा आपका होगा।

इन वेबसाइट से जुड़ सकते हैं

ऐमजॉन डॉट कॉम
ईबे डॉट कॉम
इंडीबाजार डॉट कॉम
कमाई- उत्पाद और कीमत के आधार पर। 

ऑनलाइन ट्यूटर

अगर आपको पढ़ाने का अनुभव है या किसी खास विषय में आप विशेषज्ञ हैं तो आप ऑनलाइन ट्यूशन देकर कमाई कर सकते हैं। कई ऐसी वेबसाइट हैं जहां पर अपना प्रोफाइल बनाकर आप ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ा सकते हैं। वेबसाइटों पर विषयों, कक्षाओं, पढ़ाने के अनुभव, योग्यता आदि की जानकारी दें। आपके डीटेल्स चेक होकर अप्रूवल मिल जाए तो सेलेक्शन के लिए ऑनलाइन टेस्ट या टेलिफोनिक इंटरव्यू देना होगा। अगर आप अकादमिक ट्यूशन नहीं ले सकते तो उदेगी जैसा पोर्टल आपके काम का हो सकता है, जो विडियो के जरिए ऑनलाइन ट्यूटोरियल का काम करता है। यहां आप कुकिंग से लेकर योग तक की कक्षाएं ले सकते हैं।

इन वेबसाइट पर मिल सकते हैं मौके

मैंप्राइवेटट्यूटर डॉट कॉम
भारतट्यूटरर्स डॉट कॉम
ट्यूटरइंडिया डॉट नेट

कमाई- अनुभव नहीं हो तो 200 रुपये प्रति घंटा। लेकिन, अनुभव और विशेषज्ञता के आधार पर 500 रुपये प्रति घंटा।

सवालों का जवाब देना और ऑडियो को टेक्स्ट फाइल्स में बदलना
ऑनलाइन पैसा कमाने का दूसरा तरीका सवालों का जवाब देना और ऑडियो फाइल्स को टेक्स्ट फाइल्स में बदलना है। यह जॉब उनलोगों के लिए है जिनके पास सूचनाओं का भंडार है और विभिन्न फील्ड्स की जानकारी एवं विशेषज्ञता रखते हैं। इन वेबसाइट्स पर कुछ एक्सपर्ट्स हर हफ्ते करीब 35,000 रुपये कमाते हैं।

वेबसाइट्स: http://ats.justanswer.com/landing और https://scribie.com/freelance-transcription

गेम खेलकर पैसा कमाएं

कई ऑनलाइन फैंटेसी गेम्स है जिसे खेलकर आप वर्चुअल करंसी कमा सकते हैं। बाद में इसको अपने अकाउंट में ट्रांसफर करके रियल मनी में बदल सकते हैं। उदाहरण के लिए अगर आप ऑनलाइन फैंटेसी गेम वर्ल्ड ऑफ वॉरक्राफ्ट खेलकर 30,000 गोल्ड यूनिट्स कमाते हैं तो आप इसे एक्सचेंज करके 20 यूएस डॉलर यानी करीब 1300 रुपये कमा सकते हैं। आप भारतीय गेम्स जैसे रमी ऑनलाइन अन्य प्रतियोगियों के साथ खेल सकते हैं।

वेबसाइट: http://us.battle.net/wow/en/