इंटरनेट से ऑनलाइन जॉब के कई मौके पैदा हुए हैं, जहां आप बहुत कम मेहनत में लाख रुपये तक आसानी से कम सकते हैं। आइये आज ऐसी ही ऑनलाइन जॉब्स के बारे में जानते हैं...
वर्चुअल असिस्टेंट
आंत्रप्रन्योर्स, प्रफेशनल्स और छोटी टीमों को अलग-अलग ऐडिमिनिस्ट्रेटिव टास्क के लिए अक्सर मदद की जरूरत पड़ती रहती है। इनमें बैठक का समय तय करना, ग्राहकों और निवेशकों से संपर्क में रहना, ऑर्डर पर नजर रखना, पावरपॉइंट प्रजेंटेशनों और एक्सल शीट जैसे बिजनेस डॉक्युमेंट तैयार करना, ब्लॉग और वेबसाइट मैनेज करना आदि शामिल हैं। वर्चुअल असिस्टेंट ऐसे क्लाइंट के साथ काम करके उन्हें उनके बिजनेस में मदद करते हैं। वर्चुअल असिस्टेंट बनने के लिए आपको कुछ ट्रेनिंग या ब्रीफिंग की जरूरत पड़ सकती है।
इन वेबसाइटों पर ढूंढ सकते हैं नौकरी
ईलेंस डॉट कॉम
जीरचुअल डॉट कॉम
फ्रीलांसर डॉट कॉम
गुरु डॉट कॉम
अपवर्क डॉट कॉम
अमेजन मेक्निकल ट्रंक
कमाई- 500 से 4000 रुपये प्रति घंटा
अनुवादक
अगर एक से ज्यादा भाषा पर आपकी पकड़ है तो आप घर बैठे अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आप अंग्रेजी के साथ-साथ किसी भारतीय भाषा में अच्छे हैं तो आपके लिए संभावनाओं के द्वार खुले हैं। अगर आप कोई भाषा सीख कर इस क्षेत्र में काम करने की इच्छा रखते हैं तो कोई भी लैंग्वेज कोर्स कर सकते हैं। कई देशों में काम करनेवाली कंपनियों के साथ-साथ स्कॉलर्स और ऑथर्स अनुवाद की जरूरतों के लिए आपको ढूंढेंगे।
इन वेबसाइटों पर ढूंढ सकते हैं नौकरी
फीवर डॉट कॉम
अपवर्क डॉट कॉम
फ्रीलांसर डॉट कॉम
गुरु डॉट कॉम
आईफ्रीलांस डॉट कॉम
पीपुलपरआवर डॉट कॉम
ओडेस्क डॉट कॉम
ट्रांसलेटर्सटाउन डॉट कॉम
ट्राडुगाइट डॉट कॉम
कमाई- प्रति शब्द 20 पैसे से लेकर (कुछ खास भाषाओं के लिए )10 रुपये तक
ब्लॉगिंग
पिछले दशक से ब्लॉग मॉनिटाइजेशन जोर पकड़ रहा है। ब्लॉग मॉनिटाइज करने के लिए आप गूगल ऐडसेंस साइन कर सकते हैं जो आपको अपने ब्लॉग पर लगाने के लिए ऐड देगा। आपका अकाउंट अप्रूव्ड हो जाने पर आपको लगातार ऐड मिलते रहेंगे और कुछ-न-कुछ कमाई होती रहेगी। ऐडसेंस क्लिक्स और व्यूज के आधार पर मिले ऐड के लिए पैसे देता है।
इन वेबसाइटों पर बना सकते हैं ब्लॉग
ब्लॉग डॉट कॉम
ब्लॉगर डॉट कॉम
मीडियम डॉट कॉम
पेनजू डॉट कॉम
सक्वायरस्पेस डॉट कॉम
टम्बलर डॉट कॉम
वर्डप्रेस डॉट कॉम
कमाई- 2७2 इंच के ऐड से प्रति माह 2,000-15,000 रुपये तक। यह ब्लॉग की लोगों तक पहुंच और लोकप्रियता पर निर्भर करता है।
ऑनलाइन सेलिंग
आप चाहे शिल्पकार हों या फिर फैब्रिक्स की अच्छी समझ है तो आपके उत्पाद के लिए मार्केट हो सकता है। ऑनलाइन खरीदारों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में अगर आपने फैसला कर लिया कि आपको बेचना क्या है तो थोक में वह सामान खरीद लें या खुद तैयार करें। इस सामान को ऑनलाइन बेचने के लिए आप कई इ-कॉमर्स वेबसाइट की मदद ले सकते हैं। ये पॉर्टल्स आपके सामान बेचने के कुछ पैसे लेंगे। ऑर्डर मिलना शुरू हो गया तो सामान डिलिवरी के लिए पैक कर दें। ऑर्डर पूरा होने के सात दिनों के अंदर आपको पैसे मिल जाएंगे। पोर्टल फीस के अलावा कमाया गया सारा पैसा आपका होगा।
इन वेबसाइट से जुड़ सकते हैं
ऐमजॉन डॉट कॉम
ईबे डॉट कॉम
इंडीबाजार डॉट कॉम
कमाई- उत्पाद और कीमत के आधार पर।
ऑनलाइन ट्यूटर
अगर आपको पढ़ाने का अनुभव है या किसी खास विषय में आप विशेषज्ञ हैं तो आप ऑनलाइन ट्यूशन देकर कमाई कर सकते हैं। कई ऐसी वेबसाइट हैं जहां पर अपना प्रोफाइल बनाकर आप ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ा सकते हैं। वेबसाइटों पर विषयों, कक्षाओं, पढ़ाने के अनुभव, योग्यता आदि की जानकारी दें। आपके डीटेल्स चेक होकर अप्रूवल मिल जाए तो सेलेक्शन के लिए ऑनलाइन टेस्ट या टेलिफोनिक इंटरव्यू देना होगा। अगर आप अकादमिक ट्यूशन नहीं ले सकते तो उदेगी जैसा पोर्टल आपके काम का हो सकता है, जो विडियो के जरिए ऑनलाइन ट्यूटोरियल का काम करता है। यहां आप कुकिंग से लेकर योग तक की कक्षाएं ले सकते हैं।
इन वेबसाइट पर मिल सकते हैं मौके
मैंप्राइवेटट्यूटर डॉट कॉम
भारतट्यूटरर्स डॉट कॉम
ट्यूटरइंडिया डॉट नेट
कमाई- अनुभव नहीं हो तो 200 रुपये प्रति घंटा। लेकिन, अनुभव और विशेषज्ञता के आधार पर 500 रुपये प्रति घंटा।
सवालों का जवाब देना और ऑडियो को टेक्स्ट फाइल्स में बदलना
ऑनलाइन पैसा कमाने का दूसरा तरीका सवालों का जवाब देना और ऑडियो फाइल्स को टेक्स्ट फाइल्स में बदलना है। यह जॉब उनलोगों के लिए है जिनके पास सूचनाओं का भंडार है और विभिन्न फील्ड्स की जानकारी एवं विशेषज्ञता रखते हैं। इन वेबसाइट्स पर कुछ एक्सपर्ट्स हर हफ्ते करीब 35,000 रुपये कमाते हैं।
वेबसाइट्स: http://ats.justanswer.com/landing और https://scribie.com/freelance-transcription
गेम खेलकर पैसा कमाएं
कई ऑनलाइन फैंटेसी गेम्स है जिसे खेलकर आप वर्चुअल करंसी कमा सकते हैं। बाद में इसको अपने अकाउंट में ट्रांसफर करके रियल मनी में बदल सकते हैं। उदाहरण के लिए अगर आप ऑनलाइन फैंटेसी गेम वर्ल्ड ऑफ वॉरक्राफ्ट खेलकर 30,000 गोल्ड यूनिट्स कमाते हैं तो आप इसे एक्सचेंज करके 20 यूएस डॉलर यानी करीब 1300 रुपये कमा सकते हैं। आप भारतीय गेम्स जैसे रमी ऑनलाइन अन्य प्रतियोगियों के साथ खेल सकते हैं।
वेबसाइट: http://us.battle.net/wow/en/