आज के टाइम में कोई भी इंटरनेट से पैसे कमा सकता है, बस उसे ऑनलाइन अर्निंग के सही तरीके पता होनें चाहिए। इस आर्टिकल में मैं आपको ऑनलाइन पैसे कमानें का ऐसा तरीका बता रहा हूँ, जिससे कोई भी घर बैठे इन्टरनेट से पैसा कमा सकता है। इसके लिए उसे न किसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की जरुरत पड़ेगी और न ही जॉब की तरह किसी स्पेशल डिग्री की। हर वो इंसान जिसे कंप्यूटर की बेसिक इनफार्मेशन हो और थोड़ी टाइपिंग आती हो इस तरीके से इनकम कर सकता है।
एक टाइम था जब इन्टरनेट से पैसा कमाना बहुत मुश्किल था | क्यूंकि उस वक़्त इसके बारे में जानकारी बहुत कम थी मगर आज आपको नेट पर इस टॉपिक पर हज़ारों आर्टिकल्स मिल जाएँगे जिनमें ऑनलाइन मेक मनी के बारे में बताया हुआ है। आज इंटरनेट पर मनी अर्न करने के 10,000 रास्ते हैं, और आप जिस तरीके से चाहो घर बैठे ऑनलाइन कमाई कर सकते हो।
अगर आप सोच रहे हो कि इसके लिए क्या क्वालिफिकेशन होनी चाहिए तो मैं आपको बता दूँ कि इसके लिए आपको कोई भी एग्जाम पास करने की जरुरत नहीं है। मेंस, वोमेसं, गर्ल, boy, स्टूडेंट, वर्कर आप कोई भी इससे कोई फर्क नहीं पड़ता बस आपमें कुछ अलग करने का जुनून और मेहनत करने का हौसला होना चाहिए।
खुद की Website बनाकर इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए...
आज से कुछ साल पहले खुद की वेबसाइट बनाना बहुत मुश्किल था, और इसके लिए प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कोडइंग की जरुरत पड़ती थी, मगर आज कुछ सॉफ्टवेयर एंड टूल्स की हेल्प से ये काम बहुत आसान हो गया है, और आप ओनली 4-5 मिनट्स में अपनी वेबसाइट बना कर रेडी कर सकते हो।
यहाँ मैं वेबसाइट बना कर पैसे कमाने की बात कर रहा हूँ, मैं आपको 4-5 पॉइंट के साथ समझाऊँगा ताकि आपको सब कुछ असानी से समझ आ सके।
1. क्रिएट योर ओन Website...
Website बनानें के लिए आपको programming language like CSS, HTML, JavaScript, PHP, Jquery etc. कोडइंग अ|नी चाहिए। अगर आपको कोडइंग नहीं आती है, तो आपके पास 2 ऑप्शन हैं।
# Create Website : किसी डेवलपर से साइट बनवाएं।
# Create Blog: WordPress, Blogspot, Joomla etc. सॉफ्टवेयर एंड ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म की हेल्प से साइट स्टार्ट करें।
सबसे अच्छी बात ये है, की ब्लॉग बनानें के लिए आपको किसी भी तरह से कोडइंग लैंग्वेज की नॉलेज होना जरुरी नहीं है। आप किसी 2 - 3 स्टेप्स फॉलो करके अपनी साइट स्टार्ट कर सकते हो।
इन माय केस, मैं वर्डप्रेस यूज़ करता हूँ, और मैं आपको भी यही Suggest करूँगा क्यूंकि ये मैनेज करने में बहुत ही आसान है, और हमारा इस पर फुल कंट्रोल होता है, मेरा मत्लब इस सॉफ्टवेयर पर जो चाहे कर सकते हैं। पर इसके लिए आपको कुछ इन्वेस्ट करना पड़ेगा और होस्टिंग + डोमेन Buy करना होगा।
अगर आप इन्वेस्ट नहीं करना चाहते हैं, तो आप बिना एक भी पैसा खर्च किए भी अपनी Website बना सकते हैं...इसके लिए आप Blogger.com पर जाएँ और अपनी साइट का नाम और एड्रेस टाइप करके 2 मिनट में अपनी साइट बना लीजिए। Blogger google की ही एक सर्विस है, जो अपने यूज़र्स को फ्री Website बनाने की सर्विस प्रोवाइड करती है।
Website Blog बनानें के बाद आपको उसे अच्छे से डिज़ाइन करना है, ताकि जादा से जादा ऑडियंस उसे लाइक करें साथ ही आपकी साइट का स्पीड अप होना भी जरुरी है, ताकि स्लो इंटरनेट कनेक्शन यूज करने वाले यूजर्स भी आपकी साइट को फ़ास्ट ओपन कर सकें।
2. Choose Topic & Target...
अपनी Website बनानें के बाद सेकंड ऑप्शन है, अपनी Website के लिए कोई टॉपिक चूस करना और एक टारगेट सेट करना ताकि आप अच्छे से वर्क कर सको और कम टाइम में अपनी साइट को सक्सेस्फुल बना सको।
A. Website टॉपिक...
जब आप Website क्रिएट कर लो तो आपको ये तय करना है ,की आपको साइट पर किस टॉपिक पर लिखना है। फॉर एक्साम्प्ल, जैसे अब मैं इस साइट पर Website बनाकर पैसे कमानें के बारे में लिख रहा हूँ, वैसे ही आपको किस टॉपिक पर लिखना है।
Website पर लिखने के लिए बहुत सारे टॉपिक्स हैं, लाइक हेल्थ, सक्सेस्स, हालिडै, स्पोर्ट्स ect...
लेकिन आप उसी टॉपिक को सेलेक्ट करें जिसके बारे में आपको नॉलेज हो और जिसमें आपको फुल इंटरेस्ट हो। क्यूंकि जिस काम में आपकी लगन होगी वो काम आप कहीं जादा अच्छे से कर सकोगे।
B. टारगेट...
अपनी साइट के लिए टॉपिक चूज करने के बाद आपको टारगेट सेट करना है, कि आपको कितने टाइम में और क्या क्या करना है, और किन लोगों के लिए लिखना है। टारगेट सेट करने से आप बेहतर बिज़नेस कर सकोगे और इसमें समय भी कम लगता है। वैसे भी बिना सोचे समझे किए गए काम में सफलता मिलनी मुश्किल होती है, सो सोच समझ कर शुरुआत करना समझदारी होगी।
आपने जो टॉपिक सेलेक्ट किया है, उस फील्ड के कॉम्पटिटर को देखें और प्लान बनाएं कि आपको किस तरह काम करके उनसे आगे निकलना है। अगर आप चाहो तो इसके लिए अपनी छोटी या बड़ी कोई एक टीम बना सकते हो।
3. कंटेंट एंड टैलेंट...
Website बनानें और उसके लिए टॉपिक सलेक्ट करनें और टारगेट बनने के बाद आपको कंटेंट Write करना है।
कंटेंट Write करने से ये ध्यान रखें की आप जितना अच्छा लिखोगे पीपल आपको और आपकी साइट को उतना ही जादा पसंद करेंगे। सो आपको दूसरों से बेहतर और अलग लिखना है, ताकि आपकी साइट को पढ़ने वालों की सख्या ज्यादा हो।
कंटेंट लिखने से पहले 3 बातें जान लें जो आपके हमेशा काम आएगी। अगर आप इन्हें इगनोर करोगे तो आपकी साइट को सक्सेस होने में बहुत प्रॉब्लम होगी।
1. क्वालिटी कंटेंट : यूनिक एंड क्वालिटी कंटेंट लिखें ताकि जादा से जादा ऑडियंस उसे लाइक करें। अगर आप दुसरो की कॉपी पेस्टिंग करोगे या फिर उसे लेस कंटेंट Write करोगे तो शायद ही आपकी साइट पर कोई दुबारा विजिट करेगा। सो लो क्वालिटी कंटेंट लिखने से बचें और 10 लो क्वालिटी कंटेंट वाली पोस्ट लिखने से अच्छा 1 हाई क्वालिटी कंटेंट वाली पोस्ट Write करें।
2. Write फॉर उसर्स : आपकी साइट पर जितना जादा ट्रैफिक होगा आप उतने ही जादा सफल होंगें। सो सबसे पहले उसर्स का ख्याल रखें और ऐसा कंटेंट लिखें जो आपके ऑडियंस को समझ अए और वो उसे लाइक करे। अपने मन से नहीं अपने उसर्स के मन से लिखें ताकि आपके पास जादा से जादा सपोर्ट हो।
3. ट्रैफिक : आपकी साइट पर कितना ट्रैफिक होगा ये आपके कंटेंट पर डिपेंड करता है, और आपकी साइट पर कितना अच्छा कंटेंट होगा ये आपके टैलेंट पर डपिंड करता है। फॉर एक्साम्प्ल, सप्पोस 2 पर्सन एक ही टॉपिक पर 10000 वर्ड्स का अलग अलग आर्टिकल लिखते है, उनमें से एक के आर्टिकल को पढ़ने में बहुत अच्छा लगता है, और बोरिंग फील होती है। आपको एक नंबर वाले राइटर की तरह लिखना है। आपके उसर्स को आपके कंटेंट को पढ़ते टाइम बोरिंग न हों वरना एक फ्लॉप मूवी की तरह आपकी साइट भी फ्लॉप हो सकती है।
जैसे ही आपकी साइट पर अच्छा ट्रैफिक होगा और आप अच्छा कमा रहे होंगे तो आपको पता भी नहीं चलेगा की आप कब सक्सेस हो गए। इसका ख्याल आपको तब आएगा जब दुनिया वाले आपके बारे में बात करेंगे। जिस दिन लोग दुसरे लोगों को आपकी महानता के बारे में बता रहे होंगे समझो उस दिन आप सक्सेसफुल पर्सन बन चुके होंगें।
अगर आपको इस बीच मेरी कोई बात समझ न अए या फिर आपको इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई सवाल पूछना हो तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।
अगर आपको ये जानकारी पसंद अए और इसमें यूज़फुल एंड हेल्पफुल इनफार्मेशन मिली हो तो इसे सोशल मीडिया पर अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर जरुर करें।