Saturday, 27 January 2018
Friday, 12 January 2018
मोबाइल बैकिग एप खतरनाक वायरस के चपेट में !! मैंसेज को हाइजेक करके OTP पढ़ लें रहे हैं
*Mobile banking Apps, ATM,Payment apps. Hacks malware attack *
*IMPORTANT ADVISORY TO CUSTOMERS*
इंटरनेट और सॉफ्टवेर की सुरक्षा से जुड़ी कंपनी ‘क्विकहील’ ने चौंकाने वाला खुलासा किया जिसमें बैंको के मोबाइल यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की गई है। इस कंपनी ने कहा है कि भारत सहित दुनिया के करीब 232 बैंकों के मोबाइल एप्स एक खतरनाक वायरस की चपेट में आ चुके हैं। शुक्रवार को क्विकहील ने अपने ब्लॉग में लिखा कि हाल ही में एंड्रॉइड डॉट बैंकर डॉट ए9480 नाम का एक वायरस बैंकिंग एप्स को निशाना बना रहा है। यह वायरस अथवा मैलवेयर एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है जिसको हैकर्स द्वारा कंप्यूटर या मोबाइल से निजी जानकारी चोरी करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसके जरिए हैकर्स यूजर्स की फोटो, वीडियो, बैंक अकाउंट आदि की जानकारी चुरा लेते हैं।
Subscribe to:
Posts (Atom)