Tuesday, 31 January 2017

खगोलविज्ञान : सीमित प्रकाशगति और उसका प्रभाव

प्रकाश गति की सीमा है, वह 299 793 किमी/सेकंड की गति से यात्रा करता है। सूर्य से पृथ्वी तक प्रकाश आने मे लगभग 8 मिनट लगते है। इसका अर्थ है कि हम सूर्य की आठ मिनट पूरानी छवि देखते है। सूर्य चंद्रमा जैसे निकट के पिंड के लिये यह देरी मायने नही रखती लेकिन दूरस्थ पिंडो मे यह वर्ष.सदी या सहस्त्राब्दि भी हो सकती है।
चंद्रमा: 1 सेकंड
सूर्य: 8 मिनट
लुब्धक तारा (Sirius): 8 वर्ष
एण्ड्रोमीडा आकाशगंगा: 25 लाख वर्ष
खगोलिय दूरीयाँ विराट है, उन्हे किमी/मील मे नही मापा जा सकता। इसके लिये हम प्रकाशवर्ष जैसी इकाई का प्रयोग करते है। प्रकाश द्वारा एक वर्ष मे तय की जाने वाली दूरी प्रकाश वर्ष कहलाती है।
1 प्रकाश वर्ष = 9460730472581 किमी

इसका अर्थ ये हुआ हम एक तरह से भूत काल में झांक रहे हैं। अर्थात अगर हम 8 मिनट पुरानी रौशनी देख रहे हा सूर्य की तो भले ही ये कितनी भी छोटी क्यों न हो, हैं तो काल यात्रा ही। और उन सितारों का क्या जिन्हें हम रात में देखते हैं, न जाने कितने वर्षो पुराने तारे देख पाते है हम

गर हमें कोई दूसरी दुनिया से देख रहा होगा तो हमारा भूतकाल देख रहा होंगा, याने के हमारा आदिम काल या फिर डायनासॉरस का काल ?

Youtube is important things of life

https://youtu.be/4Nr8kLQd9VM

Sunday, 29 January 2017

फेसबुक की ईमेल आईडी कैसें चेंज करें

फेसबुक को लोगों के बीच आए काफी समय हो गया है। कई लोगों ने 5 से 6 साल पहले फेसबुक ज्वाइन किया होगा। हो सकता है कि तब आपने सिर्फ फेसबुक के लिए ही कोई
ईमेल आईडी बनाई हो और अब ऑफिशियल आईडी बना ली हो। ऐसे में अगर आप अपने फेसबुक की ईमेल आईडी चेंज करना चाहते हैं, तो इस काम में हम आपकी मदद कर सकते हैं। कई लोगों को फेसबुक पर ईमेल आईडी चेंज करने का तरीका नहीं पता होता। इसलिए आज हम आपको फेसबुक पर आईडी चेंज करने का तरीका बताने जा रहे हैं।
फेसबुक पर कैसे करें ईमेल आईडी चेंज?
1. इसके लिए सबसे पहले आपको अपना फेसबुक लॉगइन करना होगा।
2. इसके बाद राइट कॉर्नर में जाकर फेसबुक सेटिंग्स पर जाएं।
3. कॉन्टैक्ट पर क्लिक कर उसे एडिट करें।
4. यहां Add another email address or mobile number पर क्लिक करें।
5. इसके बाद जो भी मेल आईडी आप डालना चाहते हैं, उसे टाइप करें।
6. टाइप करने के बाद Add पर क्लिक कर दें।
7. इसके बाद नई मेल आईडी पर टैप करें और पुरानी मेल आईडी को रीमूव कर दें।
8. ऐसा करने से आपकी फेसबुक की ईमेल आईडी चेंज हो जाएगी।
तो देखा आपने महज 1 मिनट में ही आपके फेसबुक की आईडी कितनी आसानी से चेंज हो गई।

Facebook usersearing money started on future days

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक जल्द ही एक ऐसा फीचर लॉन्च करने वाला है, जिसके जरिए यूजर्स पैसे कमा सकते हैं। सूत्रों की मानें तो फेसबुक मिड रोल एड फॉर्मेट फीचर लॉन्च कर सकती है, जिससे वीडियो पब्लिश करने वालों की कमाई होगी। इसके लिए कुछ मापदंड होंगे, जिसके आधार पर वीडियो अपलोड करने वाले यूजर को पैसे दिए जाएंगे। यूजर की कमाई अपलोड की गई वीडियो में विज्ञापनों के आने से होगी।
इस फीचर की प्रमुख बातें:
1. अगर वीडियो कम से कम 20 सेकेंड देखा जाता है, तो 20 सेकेंड के बाद एक एड दिखाया जाएगा और उस एड से मिलने वाली धनराशि को पब्लिशर (जिसने वीडियो अपलोड की है) को दे दिया जाएगा।
2. आपको बता दें कि वीडियो से होने वाली कमाई का 55 फीसदी हिस्सा, अपलोड करने वाले को दे दिया जाएगा। यह उतना ही हिस्सा है, जो यू-ट्यूब पर वीडियो अपलोड करने वाले पब्लिशर को मिलता है।
क्यों लिया फेसबुक ने यह फैसला?
फेसबुक ने यह फैसला वीडियो देखने वाले यूजर्स की बढ़ती संख्या को देखकर लिया है। आंकड़ों पर गौर करें तो 2016 में हर दिन लगभग 100 मिलियन यूजर्स ने वीडियो देखा है।
इससे पहले भी कंपनी कुछ अलग करने का प्रयास किया था, जिसमें एक अलग वीडियो सेक्शरन को क्रिएट किया गया था और उससे पब्लिशलर को रेवेन्यू जेनरेट करने का मौका दिया गया था। पिछले साल भी टेस्टिंग मिड रोल एड इन लाइव वीडियो को लांच किया गया था। वहीं, इस बार उम्मीद लगाई जा रही हैं कि इस बार फेसबुक वीडियो को देखने के टाइम को डिफाइन कर देगा। यानि एक निश्चित समय से कम का वीडियो अपलोड नहीं किया जा सकेगा।

यातायात में डाप्लर प्रभाव


डापलर प्रभाव यह किसी तरंग(Wave) की तरंगदैधर्य(wavelength) और आवृत्ती(frequency) मे आया वह परिवर्तन है जिसे उस तरंग के श्रोत के पास आते या दूर जाते हुये निरीक्षक द्वारा महसूस किया जाता है। यह प्रभाव आप किसी आप अपने निकट पहुंचते वाहन की ध्वनी और दूर जाते वाहन की ध्वनी मे आ रहे परिवर्तनो से महसूस कर सकते है।
इसे वैज्ञानिक रूप से देंखे तो होता यह है कि आप से दूर जाते वाहन की ध्वनी तरंगो(Sound waves) का तरंगदैधर्य(wave
length)बढ जाती है, और पास आते वाहन की ध्वनी तरंगो(Sound waves) का तरंगदैधर्य कम हो जाती है। दूसरे शब्दो मे जब तरंगदैधर्य(wavelength) बढ जाती है तब आवृत्ती कम हो जाती है और जब तरंगदैधर्य(wavelength) कम हो जाती है आवृत्ती बढ जाती है।
पास आते प्रकाश स्रोत तरंग नीले रंग की ओर तथा दूर जाते स्रोत की तरंग लाल रंग की ओर विचलित होती है। इसे ही लाल विचलन(red shift) या नीला विचलन(blue shift) कहते है।