Saturday, 28 April 2018

बिटकॉइन क्या हैं? कैसे काम करते हैं? कहाँ से खरीदें? What are Bitcoins in Hindi

आज ये article मैं लिख रहा हूँ ताकि अपनी knowledge आप लोगों के साथ share कर सकूं.
जब से decentralized digital currency ने उचाइयां छूना शुरू किया है, Bitcoin mainstream market को rule करने लगा है. जो लोग इसकी popularity के बारे से अभी भी अनजान हैं, मैं उन्हें बता दूँ कि दोस्तों, अभी November 2017 में ही, Bitcoin $10,000 तक पहुँच गया जो कि इसके October 2017 के पैसे से almost double है, और January, 2017 के price से 10x ज्यादा है, और अगर हम 2010 की बात करें तो ये तब के price से 100,000 times ज्यादा है. Shocking है ना?

कुछ investors अभी भी bitcoins की popularity को लेकर confused हैं जबकि कुछ और लोग इस trend का फ़ायदा उठाने में लगे हैं, वहीँ कुछ लोग ऐसे भी है दोस्तों, जो अपना घर भी बेचने को ready है Bitcoin के लिए. तो चलिए जानते हैं की आखिर ये Bitcoin क्या है और यह क्यों आज के दौर में इतना trend में आ गया है. तो बात करते हैं ऐसी 21st century currency के बारे में जो सिर्फ cyber या digital space में exist करती है.

बिटकॉइन क्या है? / What are Bitcoins in Hindi ?

Simple words में कहूँ तो bitcoin एक virtual currency है. आप bitcoins की मदद से goods या services exchange कर सकते हैं. आप bitcoins को use करते वक़्त एक 16 digits का code purchaser को दिखाते हैं, यह code आपके signature की तरह जाना जाता है. जब purchaser इस code को decode करता है, तभी उसे cryptocurrency मिल पाती है. दूसरी तरह से कहें तो cryptocurrency एक digital information का exchange है जिससे आप कोई service buy या sell करते हैं.

Bitcoin दोस्तों, Cryptocurrency का मूल है. ये encryption का use करके transactions को और भी secure बनाती है. साथ ही, encryption की वजह से ये currency users द्वारा नई units creation पर भी control करती है. यह एक peer-to- peer computer network पर काम करती है जैसे की Skype या BitTorrent करते हैं.
Bitcoins बनाने के पीछे main motive था एक ऐसी currency form बनाना जो किसी भी business या government द्वारा control ना की जा सके. साथ ही, ऐसी currency जिसे आप बिना किसी additional cost या अपनी identity reveal किये, globally trade कर सकें.
इसकी बढ़ती popularity के चलते, आज कल market में Bitcoins की काफी copycats भी आ गयी हैं, जिन्हे “Altcoins” के नाम से जाना जाता है.

और भी जानना चाहें, तो आजकल second generation virtual currencies भी market में आ गयी हैं, जैसे की Ethereum, Bitcoin Cash, आदि.
तो क्या Bitcoins मेरे purse या wallet में रखे coins की तरह नहीं हैं?
पहला सवाल जो मेरे दिमाग में आया Bitcoins का नाम सुनने पर. लेकिन नहीं दोस्तों, ये किसी coin की तरह नहीं हैं. बल्कि Bitcoins numbered codes की एक line की तरह हैं, जी हाँ, मैं computer programming में use होने वाले instructions की ही बात कर रहा हूँ.
लेकिन एक बार आप इन्हे purchase कर लें, आप उन्हें normal money की तरह ही कोई product या services खरीदने या बेचने के लिए use कर सकते हैं.

Bitcoins का origin कहाँ से हुआ और ये कैसे सबसे पहले market में आये?

Bitcoins को सबसे पहले एक mysterious developer ने बनाया जो एक pseudonym Satoshi Nakamoto से जाने जाते हैं. 2013 में bitcoins market में आये और उसके बाद से इनकी value बढ़ती ही चली गयी. सुनने में तो ये भी आता है कि Elon Musk (founder of Paypal, Ebay and Tesla) ने Bitcoin का अविष्कार किया लेकिन अभी कोई ठोस सबूत नहीं है.

Nakamoto इसे एक “peer-to- peer-version of electronic cash” की तरह describe करते हैं जो किसी भी party को बिना किसी financial institution में जाये दूसरी party को payment करना allow करता है.

Bitcoins कैसे काम करते हैं?

Nakamoto ने लिखा है कि Bitcoin जैसी currency, trust की बजाय एक cryptographic proof का उपयोग करके किन्ही 2 parties के बीच में transaction allow करती है. यहाँ किसी भी trusted third party की ज़रुरत नहीं होती क्यूंकि सब कुछ cryptography पर based होता है.
तो चलिए पहले जानते हैं Cryptography क्या है
दोस्तों, Cryptography शब्द का origin “Krypto” नामक Greek शब्द से हुआ है. Krypto का मतलब होता है “Hidden Secrets”. आसान शब्दों में कहूं तो Cryptography का मतलब है “data या information को protect करने की कला”.

Cryptography की मदद से आप अपने data या information को कुछ ऐसे secret codes में बदल देते हैं जो कि unreadable होते हैं. इसे “Cipher Text” कहा जाता है. चूँकि ये unreadable होता है, इसे read करने के लिए एक secret key की आवश्यकता होती है. जिसके पास ये secret key होगी वही इस data को decrypt कर के read कर पायेगा. जब data decrypt हो जायेगा तो उसे “Plain Text” कहा जायेगा.
Encryption और decryption, Cryptography की 2 processes हैं. Encryption में plain Text को cipher Text बनाते हैं और decryption में cipher Text को plain Text बनाते हैं. इस तरह की bank-free, stateless currency एक distributed और cryptographically secure blockchain का उपयोग कर के payment transactions का record रखती है. Bitcoins के through payment के ये जो records होते हैं वह users के द्वारा ही संचालित किये जाते हैं और इसके लिए उनकी computer power का उपयोग होता है. बदले में उन्हें newly created bitcoins से reward किया जाता है. इस process को mining कहा जाता है.

Bitcoins की properties क्या हैं?

1. Irreversible : एक बार confirmation हो जाने के बाद, चाहे कुछ भी हो जाये, transaction reverse नही हो सकता है. ना आप, ना bank, ना miner और ना ही कोई high profile contact, कोई भी इस transaction को reverse नहीं कर सकता. अगर आपने एक बार money send कर दी, तो ये reverse नहीं हो सकती. कोई आपकी मदद नहीं कर सकता अगर आप गलती से अपने Bitcoins किसी scammer को transfer कर चुके हैं. तो दोस्तों, ध्यान रखिये.

2. Pseudonymous : Bitcoins में ना तो transactions और ना ही accounts real world identities से जुड़े होते हैं. आपको Bitcoins कुछ addresses पर मिलते हैं. ये addresses 30 characters की random chains होते हैं. हाँ, आप चाहें तो Bitcoin transaction flow को analyze कर सकते हैं, लेकिन इस flow में इन addresses वाले किसी real world identity को connect
करना संभव नहीं है.

3. Fast and global : Bitcoin transaction लगभग तुरंत ही हो जाता है और कुछ ही minutes में confirm भी हो जाता है. चूँकि ये global computer networks में होते हैं, ये आपकी physical location पर बिलकुल भी निर्भर नहीं करते. इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा कि आप Bitcoin अपने पड़ोस में भेज रहे हैं या दुनिये के किसी और कोने में, वक़्त उतना ही लगेगा.

4. Secure : Bitcoins के जो fund होते हैं, वे एक public key cryptography system में lock किये जाते हैं. ये system केवल उन्ही लोगों द्वारा unlock किये जा सकते हैं जिनके पास private key हैं. Big numbers का जादू और ठोस cryptography की वजह से इस scheme को कोई तोड़ नहीं सकता है. हर एक Bitcoin address Fort Knox से भी ज्यादा सुरक्षित है.

5. Permissionless : Cryptocurrency का उपयोग करने के लिए आपको किसी की भी अनुमति लेने की ज़रुरत नहीं होती. यह एक software है जो कोई भी free में download कर सकता है. एक बार आपने ये software install कर लिया, आप Bitcoins या कोई भी और Cryptocurrency send या receive कर सकते हैं. कोई भी आपको रोक नहीं सकता. कोई gatekeeper आपके काम में रुकावट नहीं बन सकता.

Bitcoins की value कैसे decide होती है?
बाकि दूसरी चीज़ों की तरह bitcoins की value भी “demand and supply” के rule पर निर्भर करती है. अभी के वक़्त में हर 10 minutes में 25 new bitcoins release हो रहे हैं. लेकिन ये flow जल्दी ही धीरे हो जायेगा क्यूंकि bitcoins इस तरह से design किये गए हैं कि एक साथ में 21 million से ज्यादा bitcoins नहीं exist कर सकते हैं और अभी 16 million bitcoins already use में हैं.

Bitcoins प्राप्त करने के बहुत सारे तरीके हैं.
Cryptocurrency Exchange: यहां आप अपनी regular currency के exchange में Bitcoin पा सकते हैं.
Bitcoin ATM: यहां आप Bitcoins या cash को किसी भी दूसरी Cryptocurrency में change कर सकते हैं.
Classified service: यहां आप कोई ऐसा seller ढूंढ़ सकते हैं जो cash के बदले आपको Bitcoin दे.
आप कोई product या service bitcoins के लिए sell कर सकते हैं.

आज की रेट से 1 Bitcoin खरीदने के लिए भी आपके पास 4 से 5 लाख रुपये होने चाहिए. यदि आपका बजट कम है तो आप Satoshi buy कर सकते हैं.
1 BTC = 10 करोड़ सातोशी
👿 दोस्तों, Bitcoin एक बहुत ही risky affair है इसलिए किसी भी service का उपयोग करने से पहले उसके reviews अच्छे से देख लें.
Bitcoin wallets क्या हैं?
जिस तरह आप अपनी regular money को store करने के लिए wallets का उपयोग करते हैं, ऐसे ही bitcoins को store करने के लिए Bitcoin wallets का उपयोग किया जाता है. ये bitcoins wallets specially designed programs होते हैं जो आपके bitcoins को safely store करते हैं.
इन wallets को आप desktop या smartphone पर भी use कर सकते हैं और अगर आप चाहें तो इसे web पर भी securely store कर सकते हैं ताकि आप इसे कहीं से भी easily access कर सकते हैं.

Bitcoin Mining कैसे की जाती है?

Bitcoin Mining एक बहुत ही complicated process है. Basically Mining एक ऐसी process है जिससे आप new bitcoins पा सकते हैं. इस process में आप अपनी computer power का उपयोग करके Bitcoin payments का record रखते हैं और बदले में आपको reward के रूप में नई bitcoins मिलते हैं. लेकिन ये सुनने में जितना आसान है, असल में उतना ही complicated है.
Mining process मे बहुत सारी tricky Maths problems को solve किया जाता है. यह बहुत ज्यादा time ही नहीं, computer power भी मांगती है. जितना powerful आपका computer , उतना ही quickly ये numbers को process कर पायेगा और उतनी ही difficult problem होती जाएगी.
आजकल market में काफी custom-built Bitcoin Mining hardware और software भी उपलब्ध हैं जिनकी मदद से miners अब और भी आसानी से bitcoins mine कर सकते हैं. अगर आप भी Bitcoin Mining करना चाहते हैं तो आपके लिए market में काफी BTC Mining calculators available हैं. ये Bitcoin Mining calculators आपसे different Mining hardware setup से related different inputs मांगते हैं जिन्हे Bitcoin Mining algorithm पर apply करने के बाद number of bitcoins generated बताते हैं.
तो दोस्तों ये थी bitcoins के बारे में मेरी छोटी सी guide. अगर आपके कुछ doubts हैं तो आप comments के माध्यम से हमारे साथ ज़रूर share करें.

Wednesday, 25 April 2018

आप भी बना सकते है YouTube में करियर बना सकते है, होगी अच्छी कमाई

आज के समय में पैसा कमाने के लिए पढ़ाई से ज्याद है कि आप किस तरह का टैलेंट रखते है। इसका मुख्य कारण यह भी है कि सोशल मीडिया का प्रयोग दिन- ब- दिन बढ़ता जा रहा है। एेसे में अगर आप बोलने में बहुत अच्छे है और किसी भी चीज़ को अच्छी तरह से एक्सप्लेन कर सकते हैं, तो आप आज के ज़माने में हिट हैं। आप यूट्यूब के जरिए आसानी से अपना करियर बना सकते है। इसके लिए आपको बस एक काम करना होगा । यूट्यूब करियर के लिए बस यू ट्यूब पर एक अकाउंट खोलिए और जमकर कमाई कीजिये। आइए जानते है कि कैसे आप अपना करियर शुरु कर सकते है

विषय को सोचें

चैनल शुरू करने से पहले ये तय कर लें कि आप किस विषय को लेकर वीडियो बनाना चाहते हैं। इससे भी पहले आप ये तय कर लें की आप किस विषय में कमांड रखते हैं। आप किस विषय पर अच्छा और ज्यादा बोल सकते हैं, जो आम लोगों से कनेक्ट हो सके। जब विषय का चयन हो जाए तब आप यू ट्यूब चैनल बनाने की सोचें।

चैनल का नाम

चैनल का नाम भी विषय से जुड़ा और यूनीक रखें, ताकि आपका चैनल लोगों के सामने आसानी से आ सके और कमाई में तेजी आ सके।यूट्यूब के साथ कमाई करने की पहली शर्त है कि आप जो भी वीडियो अपलोड करेंगे, वो आॅरिजनल हो। मतलब आप किसी दूसरे का वीडियो अपने चैनल से अपलोड करेंगे, तो यूट्यूब इसके लिए पैसे नहीं देगा।मेशा एक बात का ध्यान रखें कि कभी भी चैनल का नाम विषय के विपरीत न रखें।

यूज़फुल कंटेंट

विषय और चैनल का नाम सोचने के बाद आप ये तय कर लें कि आप बाकी लोगों से बिलकुल अलग और वही कंटेंट देंगे, जो लोगों को पसंद हों और जो उनके काम आएं। आज हज़ारों चैनल हैं, लेकिन सब कमाई नहीं कर रहे, क्योंकि वो कंटेंट अच्छा नहीं दे पाते। आप ऐसा बिलकुल न करें। आप यूज़फुल कंटेंट ही अपने चैनल पर दिखाएं।

चैनल को माॅनेटाइज करें

यूट्यूब पर आप पहले दिन से ही कमाई करना शुरू कर सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि अपने चैनल को माॅनेटाइज कर लें।माॅनेटाइज करने का मतलब ये है कि आप यूट्यूब को अपनी वीडियो के शुरू होने से पहले और चैनल पर एड दिखाने की अनुमति दे रहे हैं। इसके साथ ही यह इस बात का प्रूफ भी है कि आप जो भी कंटेंट अपलोड कर रहे हैं, उस पर किसी का काॅपीराइट नहीं है। माॅनेटाइजेशन शुरू करने के लिए वीडियो मैनेजर में जाकर इनेबल माॅनेटाइजेशन अथवा डाॅलर साइन पर क्लिक कर सकते हैं। इसमें माॅनेटाइज विद एड्स वाले बाॅक्स पर टिक जरूर करें।

गूगल एडसेंस से चैनल को लिंक करें

माॅनेटाइजेशन के अलावा गूगल एडसेंस एक ऐसा डिफाॅल्ट एड सिस्टम है, जिससे आपको लगातार कमाई होती रहती है। आपके वीडियो जितनी बार देखे जाएंगे और उन पर नजर आ रहे एड्स पर जितनी बार भी क्लिक होगा, उतने ही पैसे आपके अकाउंट में जुड़ते जाएंगे।गूगल एडसेंस साइट पर जाकर साइन अप कीजिए। इसमें भी आप जीमेल अकाउंट से लाॅगइन कर सकते हैं। यहां आपको अपनी बैंक अकाउंट डिटेल्स या फिर पेपल अकाउंट डिटेल्स देनी होंगी।पेपल व अकाउंट डिटेल्स लेकर एडसेंस न सिर्फ आपको वैरीफाई करता है,बल्कि इसके जरिए ही यह पेमेंट भी करता है। अपने चैनल को एडसेंस से लिंक करने के बाद आपके वीडियो पर हर व्यू की कमाई बढ़ने लगेगी।

अपने चैनल और वीडियोज को एडवरटाइज करें
चैनल बनाने के बाद और उसमें रेग्युलरली वीडियोज अपलोड करने से आप लाखों नहीं कमा पाएंगे। इसके लिए जरूरी है कि अपने चैनल को एडवरटाइज करें।माउथ पब्लिसिटी, सोशल मीडिया और हर उस संभव प्लैटफाॅर्म पर अपने चैनल और वीडियोज के बारे में बताइए, जहां आपकी पाॅसिबल आॅडियंस हो। जितने सब्सक्राइबर्स और व्यूज बढ़ेंगे, उतनी ही आपकी कमाई भी। इससे ये भी फायदा होगा कि आप माॅनेटाइजेशन से एक कदम आगे बढ़कर यूट्यूब के साथ पार्टनर बन जाएंगे। जिसके अपने फायदे हैं।

यूट्यूब पार्टनर बनिए

अपने चैनल को सक्सेसफुली स्टैब्लिश करने के बाद आप यूट्यूब पार्टनर बन सकते हैं। अपने यूट्यूब पेज से आप कभी भी पार्टनर बन सकते हैं, लेकिन इसके लिए कुछ टम्र्स एंड कंडीशंस पूरी करनी होती है।यट्यूब पार्टनर बनने के लिए जरूरी है कि पिछले 90 दिनों में आपके चैनल को कम से कम 15000 घंटे देखा गया हो। जब आप इस लेवल पर पहुंच जाएंगे, तो पार्टनरशिप के लिए अप्लाई करें।पार्टनर बनने से आपको न सिर्फ यूट्यूब से सपोर्ट हासिल होता है। यूट्यूब हर साल बेस्ट यूट्यूबर्स को गोल्डन, आॅरेंज और डायमंड प्ले बटन का अवाॅर्ड देता है। ये अवाॅर्ड उन यूट्यूबर्स को दिए जाते हैं, जिनके व्यूज दूसरों से कई गुना ज्यादा होते हैं।

एेसे होगी कमाई

यूट्यूब पर चैनल शुरू करने का फैसला लेने से पहले ये समझ लें कि इससे लाखों रुपए कमाने के लिए आपको कुछ समय तक संयम बरतना होगा और अपने काम को बेहतर से बेहतरीन करते रहना होगा।शुरुआत में जब आप अपने वीडियोज को माॅनेटाइज और एडसेंस से जोड़ते हो, तो इससे आपको हर क्लिक के पीछे 25 पैसे से 1 रुपए तक मिलते हैं। इस कमाई को आप व्यूज बढ़ाकर कई गुना बढ़ा सकते हैं। यूट्यूब पर कमाई करने के ये दो ऐसे जरिया हैं, जिनसे आप जीरो सब्सक्राइबर्स और 1000 से कम व्यूज में भी कमाई कर सकते हैं, लेकिन लाखों और करोड़ों रुपए कमाने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा और वीडियोज अपलोड करते रहना होगा।जिस तरह किसी बिजनेस को स्थापित होने और प्राॅफिट आने में समय लगता है, उसी तरह इसमें भी समय लगता है।

Tuesday, 17 April 2018

क्या आप जानते है Whatsapp पर Block होने के बावज़ूद भी कर सकते है Chat?

Whatsapp पर Block – आज कल हर एक के पास स्मार्टफ़ोन होता है।

अच्छे से अच्छा स्मार्टफ़ोन का होना लाइफ स्टाइल में चार चाँद लगता  है  । दुनिया भर में लोग  स्मार्टफ़ोन यूज़ करते है और कई सारे ऍप भी है । लेकिन कभी अभी यही ऍप हमारे लाइफ में प्रॉब्लम भी क्रिएट कर देते है । ऐसा ही एक ऍप है Whatsapp , दुनियाभर में ज्यादातर लोग Whatsapp ऍप यूज़ तो करते है लेकिन यही ऍप परेशानी का सबब भी  बनते जा रहा है ।

जिसमें सामने वाला हमें बड़ी आसानी से कभी भी Whatsapp पर Block कर सकता है।

तो  चलिए हम आपको बताते हैं कि Whatsapp पर Block होने पर आप कैसे उसी यूजर को उसकी मर्ज़ी के बिना मैसेज कर सकते हैं । वो भी बड़ी आसानी से  ।
Whatsapp पर Block के बाद –

जी हां अगर किसी ने आपको Whatsapp पर Block किया है, तो अब आप उसको SMS भी भेज सकते है और उसकी फाइल फोटो और स्टेटस भी देख सकते है और इसके लिए अब आपको टेंशन लेने की भी जरुरत नहीं है । Whatsapp पर Block होने के बाद भी आप हर वो काम कर सकते है जो आप करना चाहते है, लेकिन चोरी चोरी चुपके चुपके और ये  बिलकुल सच है  ।

कभी कभी हर एक के साथ ऐसा होता की Whatsapp पर हमारे ही दोस्त गुस्से में आकर हमें ब्लॉक कर देते है और हम उन्हें सॉरी भी नहीं बोल सकते-

तो चलिए आज हम आपको बताते है की Whatsapp पर किसी ने अगर कर दिया है ब्लॉक, तो बिना कोई ऐप इंस्टॉल किए फ्री में कैसे करें चैट ।
इसके बाद उस ग्रुप में आपको किसी ऐसे यूजर को जोड़ना पड़ेगा ,जिसने आपको ब्लॉक नहीं किया हो, इस यूजर को जोड़ने के बाद अब आप आपने नाराज दोस्त को ऐड करें । बस इतना ही करते बन जाएगी आपकी बिगड़ी बात अब अगर ग्रुप में आप कोई भी मैसेज करेंगे तो वो उसको मिलेगा जिसने आपको ब्लॉक किया है।

ये ट्रिक थोड़ा मुश्किल है लेकिन  नामुमकिन नहीं बस आपको लगाना होगा थोड़ा सा दिमाग । और लेनी होगी किसी की मदत साथ ही साथ इस  ट्रिक की खास बात ये है कि इसके लिए आपको पैसे भी नहीं खर्च करने होंगे ।

चलिए शुरू करते है इस ट्रिक का पहला स्टेप जिसमें आपको अपने ही किसी एक दोस्त की मदत लेनी होगी ।

यानि जिसने आपको ब्लॉक किया है, उसके और आपके बीच में एक और दोस्त का होना जरुरी है जो उससे बात करता हो और आपके भी कांटेक्ट में हो ।
दोस्त के अनुमति लेने के बाद सबसे पहले Whatsapp पर आपको एक ग्रुप बनाना होगा ।
साथ ही अगर आप चाहते हैं कि आप जो मैसेज भेजें वो सिर्फ उसी यूजर के पास जाए तो आप अब इस ग्रुप में से उस दोस्त को छोड़ बाकि सारे यूजर को रिमूव यानि की निकल दें । अब ग्रुप में सिर्फ आप और आपका नाराज़ दोस्त ही बच जायेंगे,जिसनें आपको ब्लॉक किया है। फिर आप आसानी से उसे SMS या उससे चैट कर सकते है।

इस तरह की ट्रिक से आप किसी से भी Whatsapp पर Block फ्रेंड के साथ चैट कर सकते हैं सामने वाले की मर्ज़ी के बिना भी । स्मार्टफोन की दुनिया में कोई भी काम नामुमकिन नहीं है।