कहते हैं कोई भी चीज परफेक्ट नही होती ।
अगर कोई चीज बनाई जाती है तो वो कितनी भी अच्छी क्यों न हो उसका तोङ भी होता है।
और ये तोङ निकालने वाला उस इनवेशन को करने वाले से भी ज्यादा इंटेलीजेंट होता है । अब कंम्प्यूटर साफ्टवेयर को ही देख लीजिए । कंम्प्यूटर की इनवेशन ने दुनियाभर में एक नए युग की शुरुआत हुई । लेकिन कंम्प्यूटर से आने के बाद सबसे ज्यादा नाम कमाया हैकर्स ने ।