Wednesday 7 June 2023

इन TOP-5 तरीकों से बढेंगे यू-ट्यूब पर फॉलोवर्स, पहला IDEA है मस्त

<h1>How to Increase Your youtube subscriber</h1>
सोशल मीडिया की बढ़ती रफ़्तार ने हर किसी को एडवांस्ड बना दिया है। आज हर युवा फेसबुक, इन्स्टाग्राम और ट्विटर से आगे यू-ट्यूब की दुनिया में अपनी किस्मत आजमाने लगा है। घर बैठे-बैठे लोगों की नज्म पकड़ लेना और उसी के अनुसार उन्हें कंटेंट पेश करना कोई मुश्किल बात नहीं पर उतना आसान भी नहीं जितना आपको लग रहा है।
जी हां। दरअसल यू-ट्यूब पर चैनल बनाना जितना आसान है। फॉलोवर्स बनाना उतना ही मुश्किल तो आज हम आपको बताएंगे वो टॉप-5 तरीके जिनसे आपके फॉलोवर्स चुटकियों में बढ़ सकते हैं।

चैनल से जोड़ें फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट
<blackquate> सोशल मीडिया आज के दौर में अभिव्यक्ति का एक प्रमुख माध्यम है। यूट्यूब चैनल पर अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल को शामिल करें। जब भी कोई यूजर आपके चैनल पर जाएगा तो उसे वहां आपके फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट की जानकारी मिलेगी। </blackquate>
इससे चैनल भी विश्वसनीय लगता है। साथ ही अपने चैनल के बैनर को और आकर्षक बना सकते हैं। चैनल पर सबसे ऊपर दाहिनी ओर एडिट का आइकन मिलेगा। इस पर क्लिक कर फेसबुक के कवर फोटो जैसा बैनर शामिल करें। यहां फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम को चैनल से जोड़ सकते हैं। इन पर क्लिक करते ही यूजर आपके अकाउंट पर पहुंच जाएगा।
<h> <b>सब्सक्राइब बटन को करें शामिल</b> </h>
वीडियो में लोगों को चैनल सब्सक्राइब करने की अपील वाला मैसेज लगा सकते हैं। यह मैसेज किसी खास सीन के दौरान वीडियो पर सबसे ऊपर दिखाया जा सकता है। इस मैसेज में अपने ब्लॉग या किसी अन्य वीडियो की लिंक भी शामिल कर सकते हैं।
<b>यूट्यूब कार्ड का करें यूज</b>
जैसे टीवी पर पॉपअपप के रूप में विज्ञापन दिखाई देते हैं उसी तरह आप यूट्यूब वीडियो पर यूजर को किसी वेबसाइट, ब्लॉग या अन्य वीडियो देखने का विकल्प सुझा सकते हैं। इसके लिए यूट्यूब ने ‘काड्रस’ नाम का फीचर शामिल किया है। आपने कई वीडियो देखते हुए पाया होगा कि यूट्यूब उसी से जुड़ी अन्य वीडियो भी सुझाता है। काड्रस के इस्तेमाल से किसी वीडियो में अपनी ही अन्य वीडियो दिखा सकते हैं।
<h1> <b>कीवर्ड का करें इस्तेमाल</b> </h1>
किसी भी वीडियो को अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए यह जरूरी है कि वह वीडियो सर्च रिजल्ट में सबसे ऊपर दिखाई दे। अधिकतर लोग वीडियो के कीवर्ड तो शामिल करना जानते हैं लेकिन उन्हें चैनल कीवर्ड की जानकारी नहीं होती। वीडियो को सर्च रिजल्ट में आगे दिखाने के लिए वीडियो कीवर्ड्स के अलावा चैनल के कीवर्ड्स का इस्तेमाल भी बेहद जरूरी है।
<h2> फीचर कंटेंट में करें शामिल </h2>
सबसे पॉपुलर वीडियो को फीचर कंटेंट में शामिल कर सकते हैं। कोई भी यूजर चैनल पर जाएगा तो वह वीडियो चैनल में सबसे ऊपर दिखाई देगी और चैनल खुलते ही अपने आप प्ले हो जाएगी। फीचर कंटेंट में वीडियो शामिल करने के लिए youtube.com/featuredcontent पर जाएं और वीडियो को शामिल कर दें।

12 Best Dialogues From Scam 1992: The Harshad Mehta Story

“Jab jeb mein money ho na toh kundli mein shani hone se koi fark nahi padta.”
“Risk hai toh ishq hai!”
“Profit Dikhta hai, toh har koi jhukta hai.”
“Success kya hai? Failure ke baad ka chapter.”
“Emotion mein insaan hamesha galti karta hai.”
“Locha, lafda aur jalebi fafda, isko gujarati ki life se koi nikal nahi sakta.”
“Old school ho ya new school, sabke syllabus mein ek subject common hota hai – profit aur woh mera favorite subject hai.”
“Business mein saturation aata hai, dimag mein thodi? Woh chalta rehta hai na!”
“Share market itna gehra kuan hai jo poore desh ki paise ki pyaas bujha sakta hai.”
 “Ye market ka masala na char cheezo se banta hai, Pehla Tip, khabar insider trading, research, usme thoda risk mila, ab risk jitna zyada, market ka masala utna hi teekha”
“Market me Sabse bada jokhim, jokhim na lene mein hai”
“Ab meri tarah risk se ishq hai to kood pado, ya to duboge ya udoge”
“Ab apne paas kharch karne ko sirf time hi toh hai nahi toh sahi time ka wait karne mein khud kharch ho jayenge.”
“Ek baat yaad rakhna ye america ka wall street nahi hai, Bombay ka dalal street hai, aur ye satta bazar,yahan par bear niche mare ya bull upar,jab lagti hai to aadmi zameen par hi girta hai”
“Gujarati ke liye dhanda dharam se bhi bada hota hai”
“Sabke dimag me ye baat baith jani chahiye, ke mehta ka raajma, market maja ma”
“Free me to main mere baap ko bhi tip nahi deta”
“Share market me log kismat mein vishwaas rakhte hain, par main kismat me nahi keemat me vishwas rakhta hoon”
“Aapko pata hai mera sabse bada crime kya hai? Ki main harshad mehta hoon”
“Agar meri Poonch me aag lagayenge na, to lanka to Unki bhi Jalegi”

Saturday 27 June 2020

K Shanu Survey’s नाम की फ़र्ज़ी कंपनी हज़ारों युवाओं से लाखों लूट कर फरार

K Shanu Survey’s नाम की फ़र्ज़ी कंपनी गोरखपुर के हज़ारों युवाओं से लाखों लूट कर फरार

हजारों बेरोजगारों को अपना शिकार बनाया है।
गोरखपुर और उसके आसपास के जिलों के हजारों युवा और किशोर इस ठगी के शिकार हुए हैं। आज जब युवाओं को इस ठगी का पता चला तो सब अपना पैसा लेने ऑफिस पहुंचे, लेकिन उसके पहले ही ऑफिस के कर्मचारी फरार हो चुके थे। उसके बाद युवाओं ने जमकर बवाल काटा।

सैकड़ो की संख्या में इकट्ठा हुए फ्राड के शिकार हुए युवा

मौके से फ़र्ज़ी कंपनी के कुछ कर्मचारियों को युवाओं ने पकड़ लिया जिन्हें शाहपुर पुलिस थाने पर ले गयी है। गोरखपुर लाइव से बातचीत में पुलिस ने बताया कि फिलहाल मुकदमा नहीं दर्ज हुआ है जांच चल रही है, कोई शिकायत करेगा तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

फ्राड कंपनी के पकड़े गए कर्मचारी को ले जाती पुलिस

हालांकि शाहपुर पुलिस मामले की लीपापोती में जुटी हुई है। कुछ युवाओं ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस जानबूझकर कर आरोपियों को बचा रही है। एक युवक ने नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर बताया उसके पास मुख्य आरोपी का आधार कार्ड और पूरा पहचान, पता आदि है। उसने जब पुलिस को सारी डिटेल्स देने की कोशिश की तो पुलिस ने उसे भगा दिया। युवक ने आरोप लगाया पुलिस जानबूझ कर मामले को दबाना चाहती है।

असुरन पर कंपनी के बाहर लगा बोर्ड

इस कंपनी की जांच पड़ताल की तो पता चला यह कंपनी भारत सरकार के करोपरेट विभाग में रजिस्टर्ड ही नहीं है। रजिस्ट्रेशन नम्बर भी फर्जी है। हालांकि कंपनी को जारी TAN नंबर सही है। अब ये जांच का विषय है कि बिना रजिट्रेशन के कंपनी को कैसे TAN नंबर जारी किया गया। असली कंपनी दिखने के लिए इने http://harolcservices.in नाम की वेबसाइट भी बनवाई थी।

फ़र्ज़ी कंपनी को जारी हुआ TAN नंबर

युवाओं ने बताया कि 15 और 16 जून को अख़बार के साथ उनको एक पम्फलेट मिला जिसमें घर बैठे 2200 रुपये कमाने का आफर दिया गया। लॉकडाउन की वजह से घर बैठे सैकड़ो युवओं को यह स्कीम अच्छी लगी।

फ़र्ज़ी कंपनी द्वारा बांटी गया पम्फलेट

इसके बाद हजारों युवाओं ने इस कंपनी में संपर्क किया तो कंपनी ने इन्हें एक स्कीम बताइ। स्कीम के तहत कंपनी एक प्रोफार्मा देगी जिसे भर कर आपको जमा करना होगा। 9 दिन में 25 फॉर्म जमा करने पर आपको 2200 रुपये मिलेंगे। लेकिन ये काम शुरू करने के लिए आपको सदस्यता शुल्क के रूप में 1500₹ जमा करने होंगे।

कई युवाओं ने रोजगार के लिए 1500₹ जमा कर दिए। पैसे जमा करने वालों में से एक छात्र राहुल ने बताया की वह डीडीयू में ग्रेजुएशन का छात्र है। घर से पॉकेटमनी बचा कर उसने 1500₹ उस उम्मीद में लगाये की कुछ पैसे कमा सके। राहुल ने बताया कि कम्पनी ने जो फॉर्म दिया था वो एकदम फालतू था इसका कोई उदेश्य नहीं था।

इस तरह के फ़र्ज़ी सर्वे कराती थी कंपनी

प्रदीप ने बताया कि फॉर्म सिर्फ एक हैंड राइटिंग में भरने को कहा जाता था और जरा सी गलती बात कर फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया जाता था। यानी आप कितनी भी मेहनत कर लें आपको पैसा नहीं मिलने वाला था। हालांकि शुरुआत में मार्किट में विश्वसनीयता कायम करने के लिए कुछ लोगों को पैसा दिया भी गया था।

ऐसे में आपके 1500₹ फंस जाते हैं। अब अगर आपको अपने पैसे वापस चाहिए तो 4 और मेम्बर को कम्पनी में जॉइन कराना होता था। यानी 4 लोग 1500-1500₹ जमा करेंगे तो आप सिर्फ 1 फॉर्म और 4 मेंबर के जॉइन पर आपको 2200 रुपए मिल जाएंगे।

ज्यादातर युवा इसी स्किम के चक्कर में अपने जान-पहचान के लोगों को फंसाते चले गए। लेकिन जब भीड़ बढ़ने लगी तो पकड़े जाने का डर भी बढ़ने लगा। और आखिरकार आज दोपहर 12 बजे ऑफिस बंद कर कर्मचारी फरार हो गए।

Tuesday 23 June 2020

Top 100 MLM Companies Ranked By Revenue (2020)

Top 100 MLM Companies Ranked By Revenue (2020)

Rank Company Revenue Fo
1 Amway (Review) $8.40 B 19
2 Herbalife (Review) $4.90 B 19
3 Avon Products, Inc. (Review) $4.76 B 19
4 Vorwerk $4.23 B 18
5 Infinitus $4.00 B 19
6 Natura $3.66 B 19
7 Mary Kay (Review) $3.60 B 19
8 Coway $2.59 B 19
9 Nu Skin $2.40 B 19
10 Forever Living $2.40 B 19
11 Melaleuca $2.05 B 19
12 Primerica (Review) $2.05 B 19
13 Young Living (Review) $1.90 B 19
14 Tupperware $1.80 B 19
15 doTERRA (Review) $1.70 B 20
16 JoyMain Int. $1.58 B 20
17 Rodan + Fields (Review) $1.50 B 20
18 Oriflame Cosmetics $1.47 B 19
19 Ambit Energy $1.31 B 20
20 Atomy $1.30 B 20
21 DXN Marketing Sdn Bhd $1.25 B 19
22 Pola $1.24 B 19
23 O Boticário $1.20 B 19
24 Belcorp $1.17 B 19
25 Jeunesse (Review) $1.11 B 20
26 PM International $1.11 B 19
27 Team Beachbody (Review) $1.10 B 19
28 Telecom Plus $1.08 B 19
29 USANA Health Sciences $1.06 B 19
30 Longrich $1.00 B 20
31 Yanbal International $885 M 19
32 Market America $837 M 19
33 Stream Energy $800 M 20
34 OPTAVIA / Medifast, Inc. $714 M 20
35 LuLaRoe $700 M 20
36 Shaklee $700 M 19
37 ACN $700 M 19
38 Quanjian $700 M 20
39 Hinode $700 M 19
40 Arbonne International $672 M 19
41 Isagenix $663 M 20
42 Juice Plus+ $660 M 19
43 Team National $651 M 19
44 It Works! (Review) $590 M (est.) 20
45 Amore Pacific $585 M 19
46 Miki $505 M 19
47 Futurenet $500 M 20
48 QNet $475 M 19
49 Scentsy $472 M 20
50 Plexus $467 M 20
51 LegalShield $460 M 19
52 Rolmex $459 M 20
53 Advocare $440 M 19
54 Golden Days China $425 M 19
55 Le-Vel $400 M 20
56 Neora/Nerium (Review) $390 M (est.) 20
57 Thirty One Gifts $390 M 20
58 Monat Global $388 M 20
59 Faberlic $385 M 19
60 Cosway $368 M 19
61 Nature’s Sunshine $362 M 19
62 Younique (Review) $350 M 20
63 Modere/Neways $350 M 19
64 WorldVentures $335 M 20
65 Prüvit $325 M 20
66 4Life $325 M 19
67 Beautycounter $325 M 20
68 For Days $308 M 20
69 Vivint $308 M 19
70 Hy Cite Enterprises, LLC $306 M 19
71 LG Household & Healthcare $305 M 19
72 Vestige Marketing $302 M 20
73 Just International $300 M 19
74 Stella & Dot $300 M 20
75 Apollo China $296 M 19
76 Family Heritage Life $294 M 19
77 Noevir $286 M 19
78 Betterway $280 M 19
79 LR Health and Beauty $250 M 19
80 New Image Group $243 M 19
81 Naturally Plus $242 M 19
82 Alliance In Motion $238 M 20
83 proWIN International $230 M 19
84 ARIIX $230 M 20
85 CUTCO/Vector Marketing $226 M 19
86 LifeVantage $226 M 19
87 Pure Romance $225 M 19
88 Menard Cosmetics $220 M 19
89 SEACRET $212 M 20
90 Morinda $200 M 19
91 Origami Owl $200 M 20
92 Hillarys Blinds $200 M (est.) 19
93 Giffarine Skyline Unity Co. $198 M 19
94 Vida Divina $197 M 20
95 KK Assuran $193 M 19
96 iMarketsLive (Review) $187 M 20
97 Gano Excel $170 M 19
98 Mannatech $158 M 19
99 Southwestern Advantage $138 M 18
100 NHT Global $78 M 20

Where did I get these revenue numbers from?

The MLM companies listed on the stock market (Amway, Avon, Herbalife, etc) publish their earnings in annual reports.

For privately owned MLMs, online public records and other credible MLM sources are used to determine revenue.

http://dainikmedia.blogspot.com/2017/11/blog-post_56.html

Monday 25 May 2020

Online Earning Money by digitizeindia.gov.inसरकार ने दिया ऑनलाइन पैसे कमाने का मौका, यहां से घर बैठे कमा सकते हैं पैसे, जानिए यह तरीका

दोस्तों आज हमारी वेबसाइट अपने रीडरस के कुछ ख़ास लायी है अगर दोस्तों आप पार्ट टाइम जॉब करना चाहते है या फिर जॉब खोज रहे है पर आपको जॉब मिलने में दिक्कते आ रही है तो दोस्तों आप हमारे वेबसाइट द्वारा पैसे कमा सकते है और खास कर तो उन छात्रों के लिए जो पढ़ाई भी कर रहे है और पार्ट टाइम जॉब भी करते है उनके लिए तो सबसे अच्छा है क्योकि उनको कोई टॉपिक नहीं खोजना होगा आप जिस भी कॉम्पिटिशन.....

Fully Article Read Click Here

Online Earning Money by digitizeindia.gov.inसरकार ने दिया ऑनलाइन पैसे कमाने का मौका, यहां से घर बैठे कमा सकते हैं पैसे, जानिए तरीका

Online Earning Money by digitizeindia.gov.in

Earnings Money by MySarkariResult
कौन नहीं चाहते कि वह एक्स्ट्रा पैसे कमाए जाये| इसके लिए ऑनलाइन से एक्स्ट्रा पैसे कमाने के सबसे बेस्ट प्लेटफार्म है जहां से आप अच्छे खा से पैसे कमा सकते हैं| इसलिए आज हम आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के जरिये के बारे में बताने वाले हैं लेकिन इसके लिए आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी होनी चाहिए|

https://www.mysarkariresult.in/p/earnmoney.html

आपको जानकर हैरानी होगी कि आप जैसे लोगों को सरकार घर बैठे ऑनलाइन कमाने का मौका दे रही है और आप सरकार के लिए डाटा एंट्री जैसे काम करके पैसे कमा सकते हैं चलिए जानते हैं कैसे ?

वैसे आप मोदी सरकार के डिजिटल इंडिया के बारे में तो जानते ही होंगे लेकिन डिजिटाइज इंडिया के बारे में कम लोग जानते होंगे| इसका फायदा कैसे उठाया जाए इसकी जानकारी भी बहुत कम ही लोगो को पता है तो आपको बता दे कि सरकार ने एक कैंपेन शुरू किया है जिसके तहत आप हर महीने 10 हजार रुपये तक कमा सकते हैं| इसलिए लिए आपके लिए लैपटॉप, इंटरनेट और टाइपिंग का ज्ञान होना चाहिए|

दरअसल, सरकार को इस कैंपेन के जरिए पुरानी फाइलों का डिजिटलीकरण करना चाहती है और इसके लिए सरकार लोगों को पैसे दे रही है| इसलिए अगर आप भी सरकार की मदद करना चाहते हैं तो
https://digitizeindia.gov.in/ पर जाएं और अपना रजिस्ट्रेशन करें|

रजिस्ट्रेशन में आपको मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, ई-मेल आईडी समेत कई जानकारी देनी होगी| इसके बाद आप डाटा एंट्री का काम शुरू कर सकते हैं| अब सवाल यह है कि आपकी कमाई का पैसा कहां मिलेगा तो इसके लिए आपको आधार कार्ड से लिंक अकाउंट का लिंक देना होगा। इसी खाते में पैसे आएंगे|
सरकार के इस कैंपेन के तहत आपको फाइल्स इमेज फॉर्मेट में मिलेंगे, जिन्हें आपको टेक्स्ट और कॉलम में तैयार करना होगा| इसमें आपको टाइपिंग की जरूरत पड़ेगी और जो आपको जानना जरूरी है कि फाइल्स की गोपनीयता को बरकरार रखने के लिए आपके सामने एक-एक शब्द आएंगे|

इस काम के लिए आपको रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलते हैं जिन्हें आप रिडीम करके पैसे कमा सकते हैं| एक रिवॉर्ड प्वाइंट 2 पैसे के बराबर होता है| वहीं प्वाइंट्स रिडीम करने के लिए आपको खाते में मिनिमम 2,500 रिवॉर्ड प्वाइंट होने चाहिए| ..

Making Money By Content Writing