सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक जल्द ही एक ऐसा फीचर लॉन्च करने वाला है, जिसके जरिए यूजर्स पैसे कमा सकते हैं। सूत्रों की मानें तो फेसबुक मिड रोल एड फॉर्मेट फीचर लॉन्च कर सकती है, जिससे वीडियो पब्लिश करने वालों की कमाई होगी। इसके लिए कुछ मापदंड होंगे, जिसके आधार पर वीडियो अपलोड करने वाले यूजर को पैसे दिए जाएंगे। यूजर की कमाई अपलोड की गई वीडियो में विज्ञापनों के आने से होगी।
इस फीचर की प्रमुख बातें:
1. अगर वीडियो कम से कम 20 सेकेंड देखा जाता है, तो 20 सेकेंड के बाद एक एड दिखाया जाएगा और उस एड से मिलने वाली धनराशि को पब्लिशर (जिसने वीडियो अपलोड की है) को दे दिया जाएगा।
2. आपको बता दें कि वीडियो से होने वाली कमाई का 55 फीसदी हिस्सा, अपलोड करने वाले को दे दिया जाएगा। यह उतना ही हिस्सा है, जो यू-ट्यूब पर वीडियो अपलोड करने वाले पब्लिशर को मिलता है।
क्यों लिया फेसबुक ने यह फैसला?
फेसबुक ने यह फैसला वीडियो देखने वाले यूजर्स की बढ़ती संख्या को देखकर लिया है। आंकड़ों पर गौर करें तो 2016 में हर दिन लगभग 100 मिलियन यूजर्स ने वीडियो देखा है।
इससे पहले भी कंपनी कुछ अलग करने का प्रयास किया था, जिसमें एक अलग वीडियो सेक्शरन को क्रिएट किया गया था और उससे पब्लिशलर को रेवेन्यू जेनरेट करने का मौका दिया गया था। पिछले साल भी टेस्टिंग मिड रोल एड इन लाइव वीडियो को लांच किया गया था। वहीं, इस बार उम्मीद लगाई जा रही हैं कि इस बार फेसबुक वीडियो को देखने के टाइम को डिफाइन कर देगा। यानि एक निश्चित समय से कम का वीडियो अपलोड नहीं किया जा सकेगा।
Sunday, 29 January 2017
Facebook usersearing money started on future days
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment