अक्सर कुछ लोगों की आदत होती है कि वो अपने मोबाइल का ब्लूटूथ और WIFI On रखते हैं. या फिर बंद करना भूल जाते हैं. अगर आपकी भी यही आदत है तो आज से ही अपनी आदत बदल दें क्योंकि ये छोटी सी भूल आपका लाखों का नुकसान करा सकती है. ऐसा भी हो सकता है ब्लूटूथ और वाईफाई के कारण आपका बैंक अकाउंट भी खाली हो सकता है. इतना ही नहीं आपके मोबाइल में फीड पर्सनल डाटा भी सार्वजनिक होने का खतरा हो सकता है.
सर्च फर्म अर्मिस के मुताबिक, ब्लूटूथ, वाई-फाई जैसे डिजिटल एंट्रेंस को ओपन रखने से ब्लूबोर्न Blueborne मैलवेयर आपके मोबाइल में घुस सकता है. ऐसा होने पर ये मैलवेयर आपके सिस्टम या मोबाइल को बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है.
ब्लूबोर्न को आपके मोबाइल में घुसने के लिए किसी भी यूआरएल, इंटरनेट कनेक्शन, या कोई ऐप डाउनलोड करवाने की जरूरत नहीं पड़ती है. अगर आपका ब्लूटूथ, वाई-फाई ओपन है तो यह सीधे आपके मोबाइल में पहुंच सकता है. इसके बाद हैकर्स सीधे आपके मोबाइल से कनेक्ट होकर, कुछ भी एक्सेस कर सकते हैं. साथ ही मैलवेयर को और स्प्रेड कर सकते हैं.
मोबाइल में ब्लूबोर्न यदि पहुंचा और इसके बाद आप जिस भी डिवाइस से अपना फोन कनेक्ट करेंगे तो यह मैलवेयर आगे पहुंचता जाएगा. एक बार इसकी चपेट में आने के बाद आपका स्मार्टफोन, सिस्टम, टैबलेट, ब्लूटूथ हेडफोन सभी इससे इन्फेक्टेड हो जाएंगे.
मैलवेयर के जरिए हैकर्स आपके बैंक खातों से लेकर निजी जानकारियों तक में बड़ी आसानी से सेंध लगा सकते हैं. जो आपको मुश्किल में डाल सकता है. बताया जा रहा है कि तकरीबन 5.3 बिलियन डिवाइस इस मैलवेयर के खतरे को लेकर संवेदनशील हैं.
No comments:
Post a Comment