हर कोई व्हाट्सएप का इस्तेमाल करता है। चैटिंग हो या फोटो और वीडियो सेंड करना सभी व्हाट्सएप से ही किए जाते हैं। व्हाट्सएप पर एक दिन में कई तस्वीरें भेजी और रिसीव की जाती हैं। जिनमें आधी से ज्यादा तस्वीरें किसी काम कि नहीं होती, लेकिन आपके फोन की मेमोरी इनसे भर जाती है। हालांकि, इसका पता तब तक नहीं चल पाता है, जब तक फोन में your phone storage is almost full का पॉपअप नहीं आ जाता है।
लगभग सभी के साथ यह परेशानी आती होगी। ऐसे में हम आपको इससे निजात पाने का तरीका बताने जा रहे हैं। जिससे आप व्हाट्सएप स्टोरेज को मैनेज कर सकते हैं।
स्टेप 1-
सबसे पहले अपने व्हाट्सएप की सेटिंग्स पर जाएं।
स्टेप 2-
यहां आपको कई विकल्प मिलेंगे। जिनमें से आपको data and storage usage पर क्लिक करना होगा। इसके बाद storage usage सेलेक्ट करें।
्टेप 3-
आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें सभी recent conversations होंगी। यहां से आपको पता चल जाएंगे कि किसी conversation पर कितना स्पेस खर्च हुआ है।
स्टेप 4-
इसके बाद आप जिस भी conversation को डिलीट करना चाहते हैं, यहां से कर सकते हैं। इसमें सबसे अच्छा है कि आप चुन सकते हैं कि आपको कौन डाटा डिलीट करना है।
स्टेप 5-
इसमें अगर आप केवल जिफ फाइल डिलीट करना चाहते हैं तो कर सकते हैं। या केवल फोटो डिलीट करना चाहते हैं तो फोटो डिलीट कर सकते हैं।
Friday, 3 February 2017
व्हाट्सएप की वजह से फोन मेमोरी हो रही है फुल, इन 5 स्टेप्स में करें निदान
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment