ट्रू कॉलर के बारे में अगर आप नहीं जानते हैं तो हम बता दें यह एक ऐसी एप्ली केशन है जिससे आप फोन करने वाले का नाम जान सकते हैं। आपके फोन में ट्रू कॉलर होने से जब कोई अनजान व्यसक्ति आपको फोन करेगा तो आपकी स्क्रीपन पर उसका नंबर और नाम आएगा।
कैसे काम करता है ट्रू कॉलर :
ट्रूकॉलर सभी यूजर के स्मार्टफोन के एड्रेस बुक के जरिए कॉन्टेक्ट डिटेल तैयार करता है।
ट्रूकॉलर एप कुछ फिक्स्ड लाइन फोन के पते को भी बताता है। अगर किसी ऑफिस एड्रेस से कोई टेलीमार्केटर और स्पैम कॉल आया हो तो दिक्कत की बात नहीं। अगर आप चाहते हैं कि आपक नंबर ट्रूकॉलर के डेटाबेस से हट जाए तो ध्यान रहे कि आप इस एप को इस्तेमाल ना करें। ऐसा करने पर ही आप अपने नंबर को इस सर्विस से हटा सकते। नंबर को हटाने के लिए पहले अपना ट्रू कॉलर अकाउंट को बंद करना पडे़गा। अगर आप अपना नंबर हटाकर दूसरों का कॉन्टेक्ट डिटेल जानना चाह रहे थे तो ऐसा करना भी संभव नहीं।
एंड्रॉयड :
एप खोलें> ऊपर में बायें किनारे पर पीपुल आइकन पर टैप करें> सेटिंग्स > अबाउट > डीएक्टिवेट अकाउंट।
आईफोन :
एप खोलें> टॉप में दायीं तरफ बने गियर आइकन पर टैप करें > अबाउट ट्रूकॉलर > नीचे जाएं > फिर ट्रूकॉलर को डीएक्टिवेट करें।
विंडोज मोबाइल :
एप खोलें, फिर निचले हिस्से में दायें किनारे पर दिख रहे तीन डॉट वाले आइकन को टैप करें > सेटिंग्स > हेल्प > अकाउंट डीएक्टिवेट करें।
ऐसे हटाएं ट्रू कॉलर से नंबर :
ट्रूकॉलर अकाउंट को बंद करने के बाद आप इस सर्विस से अपने नंबर को हटा सकते हैं। ट्रूकॉलर से नंबर हटाने का एक बहुत ही आसान तरीका है। सबसे पहले ट्रूकॉलर के अनलिस्ट पेज पर जाएं। फिर कंट्री कोड के साथ अपना नंबर डालें। अनलिस्ट करने के लिए विकल्प चुनकर कारण बताएं। अगर आप चाहते हैं तो अन्य फॉर्म में कोई और वजह भी बता सकते हैं। वेरफिकेशन कैप्चा को डालें। अनलिस्ट पर क्लिक करें। अनलिस्ट रिक्वेस्ट मिलने के 24 घंटे के अंदर इन नंबर को हटा देता है।
No comments:
Post a Comment